Sana Khan News: पूर्व एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 6’ फेम सना खान (Sana Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की है. उन्होंने पोस्ट में भगवान का आभार जताते हुए कहा कि उनका परिवार अब तीन से चार लोगों का होने जा रहा है. पिछले साल जुलाई में उन्होंने अपने पहले बेटे सैय्यद तारिक जमील का स्वागत किया था.
Read More: Diljit Dosanjh ने लखनऊ में माखन मलाई का लिया लुत्फ, दुकानदार को दिए 500 रुपये..
सोशल मीडिया पर सना खान का भावुक पोस्ट

सना खान (Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अल्लाह, मुझे अपनी (शक्ति) से एक अच्छी संतान दो. वास्तव में, आप ही वह हैं जो प्रार्थनाएं सुनते हैं. मेरे अल्लाह, हमें हमारे जीवनसाथी और बच्चों से आंखों का सुकून दें.”उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि केवल अल्लाह ही ऐसा उपहार देने की शक्ति रखते हैं. साथ ही, उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें बताया गया कि उनका बेटा सैय्यद तारिक बड़े भाई बनने को लेकर बेहद उत्साहित है.
फैंस ने दी सना खान को बधाइयां

आपको बता दे कि, सना खान (Sana Khan) की इस खुशखबरी पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी. फैंस ने उनके लिए शुभकामनाएं दीं और उनके परिवार के लिए अल्लाह से प्रार्थना की। वीडियो में सना खान और उनके पति अनस सैय्यद की खुशी साफ झलक रही थी.सना खान ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ शादी की थी. शादी के बाद सना ने अपना अधिकतर समय परिवार और आध्यात्मिकता को समर्पित कर दिया. उनके पहले बेटे सैय्यद तारिक जमील का जन्म 5 जुलाई 2023 को हुआ था.
Read More: Bigg Boss 18: Vivian Dsena को क्यों मिली टाइम गॉड चुनने की स्पेशल पावर..किसे मिलेगा Time God टाइटल?
शोबिज से सना खान की विदाई

सना खान (Sana Khan) ने अक्टूबर 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में कहा कि वे शोबिज छोड़कर एक धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती हैं. उन्होंने यह फैसला अपनी आत्मा की शांति और अल्लाह के करीब जाने के लिए किया. सना खान ने ‘बिग बॉस 6’ में हिस्सा लेकर लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा, उन्होंने ‘हल्ला बोल’, ‘जय हो’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में काम किया. वे कई रियलिटी शो जैसे *‘झलक दिखला जा 7’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6’ में भी नजर आईं.
नई शुरुआत के साथ नई जिम्मेदारी

सना खान (Sana Khan) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अपने जीवन को परिवार और आध्यात्मिकता के साथ जोड़ दिया. दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर के साथ उन्होंने इस नई यात्रा को अपनी खुशियों का हिस्सा बनाया है. उनका यह फैसला उनके प्रशंसकों और परिवार के लिए प्रेरणा बना हुआ है. सना खान की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए खुशी लेकर आई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद भी सना खान अपने आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतोष की मिसाल पेश कर रही हैं.
Read More: सारा अली खान ने दिखाई रईसों वाली ठाठ , पटौदी खानदान की बिटिया ने बनाया सबको अपना फैन…