Famous YouTuber Elvish Yadav :मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे हैं. जिसमें कोर्ट ने उन्हे बड़ी राहत दे दी है. एल्विश यादव की जमानत याचिका पर 22 मार्च को कोर्ट में सुनवाई हुई. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी है. एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि अदालत ने एल्विश यादव को 50,000 रुपये की 2 जमानत राशि पर जमानत दी है,
वहीं एल्विश यादव को रेव पार्टियो में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हे 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. एल्विश यादव की पहली जमानत याचिका पर सुनवाई हो पाई थी, लेकिन अब वकील द्वारा दायर की दूसरी याचिका पर कोर्ट ने बेल दे दी है।
Read more : ED की बड़ी कार्रवाई,अरविंद केजरीवाल के बाद AAP का एक और नेता फंसा…
एनडीपीएस एक्ट की 2 धाराएं पड़ी कमजोर
रेव पार्टियों में सांप और उनका जहर नशे के लिए मंगाने के केस में यूट्यूबर एल्विश समेत 8 आरोपियों के खिलाफ लगी एनडीपीएस एक्ट की 2 धाराएं कमजोर पड़ी हैं. इन धाराओं के साक्ष्य पुलिस फिर से जांच में जुटाएंगी. अभी केस में एनडीपीएस एक्ट की 4 धाराएं प्रभावी हैं जिनमें सजा 7 साल तक की है. इन धाराओं में ही एल्विश की जमानत शुक्रवार को कोर्ट से हुई।
Read more : अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 6 दिनो तक ईडी की रिमांड पर,जानें अब क्या होगा…
“जांच अभी जारी है”
एल्विश यादव की बेल के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केस की जांच अभी जारी है. आगे जो नाम सामने आएंगे उनसे पूछताछ और कार्रवाई भी की जाएगी. 3 नवंबर को सेक्टर-49 थाने में दर्ज हुई एफआईआर की जांच में पुलिस ने एनडीपीएस की 6 धाराओं को केस में बढ़ाया था. लंबी जांच और तमाम पहलुओं को खंगालने के बाद ही पुलिस की ओर से मशहूर यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया. लेकिन, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसके बाहर आने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।