ED raids on Gulab Singh Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपने -अपने दांव खेलने लगे है, तो वहीं AAP नेताओं की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा। आप नेता के कई बड़े चेहरे जेल में है, इसी के साथ पार्टी के करीब एक दर्जन से अधिक विधायक नेता अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं इस लिस्ट में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,

वहीं ये मामला जहां थमा नहीं था की इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है। वहीं शनिवार यानी की आज (23 मार्च, 2024) की सुबह ईडी की टीम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मटियाला इलाके से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर धमक पड़ी है, सूत्रों ने बताया कि ईडी के अफसरों ने इस दौरान गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
Read more: Moscow में बड़ा आतंकी हमला, 60 की मौत, 145 घायल..
AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED का छापा
बता दें कि आप पार्टी विधायक के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि- ”न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है… ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में देखा जा चुका है और अब भारत भी इसी रास्ते पर है।

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोक दिया जाएगा… हमारे चार शीर्ष नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में AAP नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।’
Read more: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, 6 दिनो तक ईडी की रिमांड पर,जानें अब क्या होगा…
पीएम मोदी पर निशाना साधने पर हुआ ED का छापा..

वहीं गुलाब सिंह यादव के खिलाफ यह एक्शन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, उन्होंने एक्स पर दिल्ली सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही काल है और वह अरविंद केजरीवाल हैं।”
Read more: आप पार्टी की कमान अब संभालेंगे CM भगवंत मान,क्या फायदे नुकसान से ज़्यादा हैं?
कौन हैं गुलाब सिंह यादव?

आप नेता गुलाब सिंह यादव दो बार के विधायक हैं, फिलहाल वह दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रभारी रह चुके हैं और खुद को अरविंद केजरीवाल की टीम का सिपाही बताते हैं।”
Read more: पुलिस ने छापा मारकर कार से 315 तोते किए बरामद,2 तस्करों हुए गिरफ्तार
आज दिल्ली में AAP का प्रदर्शन
वहीं आज दिल्ली के ITO इलाके में आज आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में आप के विधायक मंत्रियों समेत तमाम कार्यकर्ता जुटेंगे। आप के विरोध प्रदर्शन में विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दलों के भी नेता शामिल होंगे