मैनपुरी संवाददाता: अमर जीत सिंह
मैनपुरी: जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराने के लिए संचालित ग्राम चौपाल के तहत जनपद में 642 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कराये गये, जिसमें 1907 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका शत-प्रतिशत निराकरण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से धरातल पर क्रियान्वयन, जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किये जा रहे सहयोग का ही परिणाम है कि जनपद विगत 01 वर्ष से लगातार क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल है।
read more: पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत..
स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई
श्री सिंह ने कहा कि गांव में अवस्थापना के कार्य हुए, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया, प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक 8577 लक्ष्य के सापेक्ष 8577 पात्र परिवारों को आवास योजना में लाभान्वित किया जा चुका है, जिसमें 5146 परिवार अनुसूचित जाति तथा 3431 अन्य वर्ग के लाभार्थी शामिल है, मनरेगा योजना के अंतर्गत 31.85 लाख मानक दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसंबर तक 37.02 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं, योजनांतर्गत 86077 परिवारों को आच्छादित करते हुए 102.24 करोड़ रु. का भुगतान किया गया।
गांव-गांव अमृत सरोवर विकसित किए
उन्होने कहा कि गांव-गांव अमृत सरोवर विकसित किए गए, अमृत सरोवर में जल की उपलब्धता से क्षेत्र का जलस्तर सुधरेगा, अमृत वाटिका से पर्यावरण में सुधार होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार की नीतियों, संचालित योजनाओं का परिणाम ही है कि आज हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा है, आप सबके सम्मिलित प्रयासों से आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक इस देश को विकसित देश के रूप में खड़ा कर विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना देश के प्रधानमंत्री का लक्ष्य है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व जनपद की पहचान पिछड़े जनपद के रूप में थी, प्रदेश स्तर पर जनपद अधिकांश योजनाओं के क्रियान्वयन में फिसड्डी रहता था लेकिन आज संचालित योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य हुआ, जिसका परिणाम है कि आज जनपद की प्रदेश में छवि बदली है।
जिलाध्यक्ष ने योजनाओं के लाभार्थियों को किया संबोधित
जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने संगोष्ठी में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जन-हितकारी, लोक-हितकारी सरकार मिशन अन्त्योदय के अन्तर्गत समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक संचालित योजना का लाभ पहुंचाकर उसे भी विकास की मुख्य दौड़ में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित है, संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराकर पात्र को उसके द्वारा पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्बे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी मिशन रोजगार, महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य हुआ।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
संगोष्ठी में में बेहतर कार्य करने पर ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान, खंड विकास अधिकारी जागीर दिनेश चंद्र मिश्रा, खंड विकास अधिकारी मैनपुरी राकेश कुमार निराला, खंड विकास अधिकारी कुरावली शिव गोविंद सिंह, ग्राम पंचायत सचिव गोटपुर उमेश बाबू, ग्राम पंचायत सचिव जोत विमलेश, ग्राम पंचायत सचिव अजीतगंज मनोज कुमार, ग्राम पंचायत सचिव शाहजहांपुर नरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत सचिव ररूआ नवीन कुमार, ग्राम पंचायत सचिव चितायन कामना, ग्राम पंचायत सचिव अलुपुरा शिशुपाल, ग्राम पंचायत सचिव कुचेला प्रबल प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मोहनपुर ओम शरन को जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान, ब्लॉक प्रमुख कुरावली गजेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किशनी विशाल बाल्मिकी, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदीप सिंह राज के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी, अन्य जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित है।
read more: आर्टिकल 370 पर नेहरू का जिक्र….पीएम मोदी ने कहा,जम्मू-कश्मीर में लोग अब पूरी तरह आजाद