लखनऊ संवाददाता: राजेश कुमार यादव
Lucknow: केशव प्रसाद मौर्या ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एफएनएचडब्लू की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश की सभी बीसी सखियों और दीदियों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है। आज सरकार साखियों को हर मद्दत करने के लिए तैयार भी है।
read more: प्यार में डूबे नजर आए Shahid Kapoor,’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल रिलीज
15 हिंदी भाषी राज्यों से सखियां आई
इस कार्यशाला में 15 हिंदी भाषी राज्यों से सखियां आई हुई है। एनआरएलएम की खाद्य पोषण और स्वक्षता पहल और स्वयं सहायता समूह की महिला के नेतृत्व और उनकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला की जा रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नेतृत्व व निर्देशन में बीसी सखियां नित नये आयाम स्थापित कर रहीं है। विभाग द्वारा कई योजनाओं में बहुत ही उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार सरकार के द्वारा जरूरतमंदों को पक्के आवास उपलब्ध सौचालय , राशन बीसी सखियों को आसानी से ऋण का कार्य किया जा रहा है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया जा रहा
प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 36.15 लाख परिवारों को पक्का मकान बनवाने का आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में है। यही नहीं इस योजना के लाभार्थियों को अन्य विकास व लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे – नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, नि: शुल्क गैस कनेक्शन,, शौचालय योजना, हर घर नल से जल , लाभार्थियों को अपना ही आवास बनाने हेतु 90 /95 दिन की मजदूरी , आयुष्मान कार्ड जैसी बुनियादी सुविधायें भी उपलब्ध कराने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। आवास योजना के लाभार्थी महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया जा रहा है।
read more: ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले Lal Bahadur Shastri की आज पुण्यतिथि