WASIF
सिडनी: वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले सोमवार को वन-डे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जबकि, वह ऑस्ट्रेलिया को ओर से टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वहीं इस 37 वर्षीय धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने साफ किया है कि, अगर साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत हुई तो वह चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पूर्व डेविड वॉर्नर ने जानकारी दी है कि, ऑस्ट्रेलिया का नवंबर में भारत के खिलाफ वर्ल्डकप फाइनल उनका 50 ओवर के प्रारूप में आखिरी वन-डे मैच था।
read more: साल के पहले दिन कोरोना के मामलों में तेजी,24 घंटों में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
विश्वकप में थी आखिरी वन-डे पारी- वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने बयान में कहा कि, ‘मैं निश्चित तौर से वन-डे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने 50 ओवर के वर्ल्डकप 2023 के दौरान कहा था कि, भारत में जीत दर्ज करो। यह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसलिए मैं आज इन प्रारूप से संन्यास लेने का निर्णय ले चुका हूं, जिससे मुझे दुनिया भर के अन्य लीग में खेलने का भी मौका मिल सकेगा। मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जल्द ही होगा। इन दो वर्षों में अगर मैं अच्छी क्रिकेट खेलता रहा और उन्हें मेरी जरूरत महसूस होती है तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।’
डेविड वॉर्नर का करियर
दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर के नाम पर वन-डे वर्ल्डकप के दो खिताब दर्ज हैं। जिनमें विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल की जीत भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन बनाएं थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 161 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं। उनके नाम पर इस प्रारूप में 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
read more: मुसलमान भी मस्जिदों में करें ‘जय श्री राम’ का जाप…RSS नेता ने मुस्लिम समुदाय से की ये खास अपील