CSK vs RCB Indian Premier League 2024 :IPL 2024 भारत के सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच मैच 22 मार्च से शुरू हो चुका है।वहीं चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होई।जिसमें फैन्स भी पूरे दमखम के साथ हिस्सा लिए। ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा।दरअसल ये मैच बहुत ही रोमांचक हुआ।वहीं पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसके बाद आरसीबी ने सीएसके के खिला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य थमाया है।
Read more : आज का राशिफल: 23-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 23-03-2024
6 विकेट से दर्ज की जीत
बता दें कि IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया।वहीं सीएसके ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आठ गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया।
Read more : 2 दिन के दौरे पर भूटान पहुंचे PM मोदी,द्विपक्षीय मामलों समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
धमाकेदार जीत से आगाज..
वहीं अगर हम CSK टीम की बात करें तो रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन जड़े। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके।
Read more : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जगह-जगह प्रदर्शन,Punjab में भी दिखा गिरफ्तारी का असर
दोनों टीमों का स्क्वाड..
CSK:रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
RCB :विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।