Manipur Violence: मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने दो मंत्रियों और तीन विधायकों के आवासों पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिरिबाम जिले में तीन लोगों की हत्या को लेकर न्याय की मांग की। घटना के बाद प्रशासन को इंफाल पश्चिम जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ा। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी. किरण कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार शाम 4:30 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया। गृह मंत्रालय ने राज्य में तैनात सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाए।
मंत्रियों और विधायकों के आवासों पर किया हमला
प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन सिंह के लामफेल सनाकेथेल स्थित आवास में जबरदस्ती घुसकर नारेबाजी की। उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुसिंद्रो सिंह के घर को भी निशाना बनाया गया। इसके अलावा, भाजपा विधायक और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के दामाद आर. के. इमो के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Read more: Manipur Violence: शिक्षिका से बलात्कार कर जिंदा जलाया, शरीर में ठोकीं कीलें…कब थमेगा यह खूनी संघर्ष?
हत्या के खिलाफ लोगों में फूटा गुस्सा, इस्तीफे की मांग
लामफेल सनाकेथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने बताया कि मंत्री सपाम रंजन ने आश्वासन दिया है कि तीन हत्याओं पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। अगर सरकार इस मुद्दे को हल करने में नाकाम रहती है, तो मंत्री इस्तीफा देंगे। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया जब शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा के पास जिरी और बराक नदियों के संगम पर तीन शव बरामद हुए। शवों की पहचान उन छह लोगों में से तीन के रूप में की जा रही है, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा से लापता हुए थे। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल थे।
स्थानीय मीडिया कार्यालय को बनाया निशाना
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, सागोलबंद इलाके में भीड़ ने भाजपा विधायक आर. के. इमो के आवास पर नारेबाजी की। केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह के घर पर पहुंचे प्रदर्शनकारी, विधायक की गैरमौजूदगी के कारण उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय पर भी अपना गुस्सा उतारने लगे। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
Read more: Manipur: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, Jiribam में कैंप पर हमला करने आए 11 उग्रवादियों को किया ढेर