PM Modi in Bhutan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के भूटान दौरे पर हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली से भूटान की राजधानी थिंफू के लिए रवाना हुए.इससे पहले पीएम मोदी का ये भूटान दौरा 21-22 मार्च को होना था लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का दौरा टल गया था और भारतीय विदेश मंत्रालय ने जल्द ही भूटान की सरकार से बात करके नई तारीखों के ऐलान की बात की थी।

Read More:Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई,जानिए क्या बोले?
इसके बाद 22 और 23 मार्च को पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हो गए.इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी.पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान के लिए निकलने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भूटान के लिए निकल रहा हूं, जहां पर मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा.पीएम मोदी के भूटान के पारो हवाई अड्डे पर पहुंचते ही भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया।

भूटान के पीएम ने दी जानकारी
पीएम मोदी के भूटान आगमन पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि,भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई.इसके साथ ही उन्होंने भूटानी राजा का पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए बिलबोर्ड की तस्वीर भी शेयर की है.पीएम मोदी को भूटानी सशस्त्र बलों की तरफ से पारो हवाई अड्डे पर भव्य गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

Read More:Delhi शराब नीति घोटाले में के.कविता को झटका,SC ने जमानत देने से किया इनकार
अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी के भूटान दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि, हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं.प्रधानमंत्री मोदी थिम्पू में भारत सरकार के सहयोग से निर्मित आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल ‘ज्ञाल्तसुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल’ का भी उद्घाटन करेंगे।

Read More:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जगह-जगह प्रदर्शन,Punjab में भी दिखा गिरफ्तारी का असर
पीएम मोदी के दौरे से खुश दिखे स्थानीय लोग
पारो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जब पीएम मोदी का काफिला राजधानी थिंफू की ओर बढ़ा तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भूटान के लोग भारत का झंडा लिए खड़े थे.उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.थिम्फू में पीएम मोदी के आगमन के लिए जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर स्वागत के लिए खड़े दिखे…पीएम मोदी ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया।