UK Envoy Jane Marriott Visited PoK: भारत के रक्षामंत्री ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे। सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन पहुंचे और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की, इस दौरान पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने भारत को चिढ़ाने वाला एक दौरा किया। यह दौरा मीरपुर का था, जो भारत के कश्मीर का हिस्सा है, लेकिन इसे अवैध रूप से पाकिस्तान ने कब्जाया हुआ है। ब्रिटिश उच्चायुक्त की यह बेहद सोची समझी यात्रा थी। दरअसल Pakistan में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK के दौरे से बवाल मच गया, जेन मेरियट बीते 10 जनवरी को PoK के दौरे पर गईं। इस दौरान उन्होनें अपनी तस्वीरें भी शेयर की..
Read more : राम मंदिर को लेकर Seema Haider ने दिया बड़ा बयान,कहा..
ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट का ट्वीट..
बता दें कि इस दौरान इन्होनें पाकिस्तान की ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट ने ट्वीट करते हुए मीरपुर की चार तस्वीरें शेयर की- और इन्होनें लिखा, ‘मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों का केंद्र! 70 फीसदी ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, जिससे हमारा साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। अपने आतिथ्य के लिए धन्यवाद!’ मीरपुर पीओके में आता है जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद वाली जगह है।”
Read more : साधुओं के साथ मारपीट केस में पुलिस का एक्शन 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी
PoK के दौरे के बाद कई तरह से सवाल उठ रहे…
वहीं ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट के PoK के दौरे के बाद कई तरह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने अपनी मर्जी से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से का दौरा किया, या फिर इस दौरे के पीछे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक सरकार की मंजूरी मिली थी, जो खुद ब्रिटेन के इतिहास में पहले हिंदू प्रधानमंत्री है। वैसे भी दुनिया के किसी भी देश के राजनयिकों को PoK के दौरे पर जाना विवादास्पद माना जाता है, क्योंकि भारत हमेशा से कड़े शब्दों में कह चुका है पाकिस्तान अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जा किए हुए है, वहीं गौर करने वाली बात ये है कि ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK का दौरा ऐसे वक्त किया, जब भारत के रक्षा मंत्री ब्रिटेन के दौरे पर गए हुए थें।