Pakistan News: कंगाल होने की कगार पर खड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हाथ कुबेर का खजाना लग गया है जिससे अगर पाकिस्तान सरकार चाहे तो खुद की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को पटरी पर ला सकता है। दरअसल,पाकिस्तान को अपनी समुद्री सीमा के पास पेट्रोलियम और नेचुरल गैस का एक बड़ा भंडार मिला है जो ना केवल पाकिस्तान बल्कि कई देशों की किस्मत को बदल सकता है। पाकिस्तान में मिला यह प्राकृतिक गैस का भंडार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस और तेल का भंडार है।
कंगाल पाकिस्तान के पास मालामाल होने का मौका
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पिछले 3 साल से समुद्री सीमा की इस जगह पर एक मित्र देश की मदद से सर्वे करा रहा था कि,वहां पर तेल और गैस मौजूद है या नहीं जिसमें उसको अब कामयाबी हासिल हुई है। एक अधिकारी ने बताया पाकिस्तान पिछले 3 साल से लगातार समुद्री सीमा पर भौगोलिक सर्वे करा रहा था। जिसकी मदद से अब देश तेल और गैस के भंडार तक पहुंच सका है। पाकिस्तान ने इसको ब्लू वॉटर इकोनोमी (Blue Water Economy) दिया है।
समुद्री सीमा के पास मिला तेल एवं गैस का विशाल भंडार
पाकिस्तान ने अब इस पर विचार करना शुरू कर दिया है कि,इसका लाभ वो कैसे ले सकते हैं हालांकि अधिकारी ने बताया कि,यह इतना आसान भी नहीं क्योंकि कुओं की खुदाई और तेल निकालने के काम में कई साल लग सकते हैं।आपको यहां बता दें कि,पाकिस्तान में सामने आया यह तेल और गैस का दुनिया में चौथा सबसे बड़ा भंडार है दुनिया में वेनेजुएला के पास सबसे बड़ा तेल भंडार है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट के देश सऊदी अरब,ईरान,कनाडा और इराक के पास तेल के सबसे बड़े भंडार हैं।
तेल निकालने के लिए पाकिस्तान को बड़े निवेश की जरुरत
भले ही पाकिस्तान के लिए तेल और प्राकृतिक गैस का यह भंडार किसी वरदान से कम नहीं है लेकिन देश की ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी के पूर्व सदस्य मोहम्मद आरिफ का कहना है कि,इससे पाकिस्तान को फायदा मिल सकता है लेकिन 100 प्रतिशत उम्मीद नहीं है कि,सारा तेल निकाल लिया जाएगा तेल निकालने के लिए पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर के बड़े निवेश की जरुरत है और इसमें भी भंडार से तेल निकालने में 4 से 5 साल का समय लग सकता है।