Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो महुआ मोइत्रा की संसद की सदस्यता रद्द हुई, जिसके बाद अब उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा है। बीते दिन उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका, जब कोर्ट ने बंगला खाली करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था।
read more: उत्तर भारत में शीतलहर का सितम,कोल्ड डे का अलर्ट जारी..
महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली कर दिया
वहीं आज बेदखली की कारवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली कर दिया। इस बात की जानकारी महुआ मोइत्रा के वकील शादान फरासत ने दी। बता दे कि पिछले महीने महुआ मोइत्रा को संसद में कैश के बदले सवाल पूछने के आरोपों में सदन से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें ये आदेश मिला था कि वह सरकारी आवास भी छोड़ दे।
केंद्र सरकार की टीम ने नोटिस भेज दी
महुआ मोइत्रा ने सरकारी आवास खाली करने के नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनको वहां से भी निराशा मिली। गुरुवार को अदालत का फैसला आया था और शुक्रवार को केंद्र सरकार की टीम ने नोटिस भेज दी। न्यूज ऐजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक वकील के हवाले से कहा गया कि टेलीग्राफ लेन पर महुआ मोइत्रा के बंगले 9बी को प्राधिकारियों के पहुंचने से पहले सुबह 10 बजे खाली कर दिया गया। बेदखल की कोई कार्रवाई नहीं हुई। मकान का कब्जा संपदा निदेशालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
read more: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने ऑडियो मैसेज भेजा कर CM योगी को जान से मारने की दी धमकी..