Session of Parliament: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद मोदी सरकार 3.0 ने अपने कार्य की शुरुआत कर दी है। 24 जून से संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है। 26 जून को लोकसभा स्पीकर (lok sabha speaker) का चुनाव होगा और 1 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। रविवार को केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Minister of Minority Affairs of Government of India) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) से उनके सरकारी आवास 10 राजाजी मार्ग पर जाकर मुलाकात की। रिजिजू ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे सदन में कांग्रेस का ‘बढ़ा हुआ कद’ कहा जा रहा है।
Read More: EVM विवाद पर अफवाह फैलाने वालों को EC का तगड़ा जवाब,’किसी भी अनियमितता का कोई स्थान नहीं’

सदन में कांग्रेस का ‘बढ़ा हुआ कद’
इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन (India alliance) ने 232 सीटें हासिल की हैं जबकि एनडीए (NDA) 293 सीटों पर सिमट गयी थी। मोदी सरकार ने इस बार के चुनाव के लिए ‘400 पार’ का नारा दिया था, लेकिन बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। जाहिर सी बात है कि अब विशेष सत्र के दौरान सरकार चाहेगी कि सत्र बिना किसी रुकावट के चले। संसदीय कार्यमंत्री विपक्षी पार्टी के नेता से मिलकर संसद के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुग्रह करते हैं।
2014 और 2019 के चुनावों में कांग्रेस की ताकत लगातार लोकसभा में घटी थी। 2014 आकड़ा उठाकर के देखे तो कांग्रेस को कुल 44 सीटें मिली थीं जबकि 2019 में 52 सीटें मिली थी। इस बार कांग्रेस ने अपने दम पर 100 सीटें हासिल कीं। इससे ना सिर्फ कांग्रेस का कद संसद में ऊँचा हुआ है बल्कि इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों का भी समर्थन मिला है। एनडीए सरकार के पास भले ही बहुमत हो, लेकिन संसद में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पास पर्याप्त सांसद हैं।
Read more: आसमान से बरस रही आग..UP में गर्मी का कहर,33 की मौत, बिहार में 128 साल का टूटा रिकॉर्ड
रिजिजू ने साझा किए अनुभव
रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई। उन्होंने अपने जीवन के कई अहम अनुभव साझा किए। साथ मिलकर हम देश के लिए काम करेंगे।’ रिजिजू ने हाल ही में मंत्रालय का चार्ज लिया है और सरकार और विपक्ष के बीच सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह हर किसी से मुलाकात करेंगे।
संसद का सुचारू संचालन
पिछले कुछ सत्रों में मोदी सरकार का आरोप रहा है कि विपक्ष संसद चलने नहीं देता है। विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण संसद कई बार ठप हो गई थी। इस बार मोदी सरकार यह नहीं चाहती है कि संसद ठप हो, क्योंकि इस बार कई अहम बिलों पर चर्चा होनी है। जनसंख्या नियंत्रण और यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) जैसे बिलों पर विपक्ष भड़क सकता है। इसलिए सरकार की कोशिश है कि विपक्ष का साथ मिले और सदन सुचारू रूप से चले। रिजिजू की खड़गे से मुलाकात इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Read more: आज मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, जानिए कुर्बानी के पीछे की वजह