- अयोध्या को देश की प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य पूर्णता की ओर
- अयोध्या में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेकों सोलर वॉटर एटीएम तथा सोलर बोट की गई संचालित
- प्रदेश सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास से स्थापित हो रही 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण
- मंत्री ने परियोजना से 14 मेगावाट की आपूर्ति शुरु होने पर कार्मिकों और प्रदेशवासियों को दी बधाई
Lucknow: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दो दिन पूर्व अयोध्या धाम में अपने दोनों विभागों द्वारा कराये गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के सरायरासी और रामपुर हलवारा में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त सहयोग से स्थापित हो रहे 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री शर्मा ने सौर परियोजना से 14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरु होने पर सभी ऊर्जा कर्मियों समेत अयोध्यावासी और प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सूर्य के उपासक श्री राम की नगरी अयोध्या सौर्य ऊर्जा से जगमगाएगी। अयोध्या को देश की प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य अब पूर्णता की ओर है। उन्होंने अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री एवम् केंद्रीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह का आभार व्यक्त किया और उन्हें सादर नमन करते हुए धन्यवाद दिया।
read more: Ramlala Pran Pratishtha: भक्तिमय गीतों पर जमकर झूमे रामभक्त
सोलर बोट संचालित की गई
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने निरिक्षण के दौरान कहा कि अयोध्याधाम श्री राम की नगरी है और भगवान राम सूर्य के उपासक हैं। अवधपति की सेवा में अयोध्या नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 40 मेगावॉट की सौर उर्जा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही हम इसे पूर्ण करते हुए श्री राम के चरणों में समर्पित कर देंगे। जल्द ही अयोध्या धाम सूर्य की ऊर्जा से जगमग होगा। अभी तक अयोध्या धाम में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेकों सोलर वॉटर एटीएम स्थापित किए गए है तथा सोलर बोट भी संचालित की गई है।
14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरू हो चुकी
ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि अयोध्या धाम को देश की पहली सोलर सिटी बनाने के निर्णय को साकार करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इस सौर परियोजना से अयोध्या को 14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास से स्थापित हो रहे सौर प्लांट का कार्य 04 नवम्बर, 2023 को प्रारम्भ हुआ था। जिसके फल स्वरूप प्रथम चरण में 14 मेगवाट क्षमता का परीक्षण एवं कमिशनिंग का कार्य पूर्ण हो गया है,
इस परियोजना से 14 मेगवाट विद्युत आपूर्ति के लिए उपलब्ध हो गयी है। इस परियोजना से उत्पादित विद्युत दर्शन नगर बिजलीघर को 132 किलोवोल्ट, 5.5 किमी लम्बी ऊर्जा विभाग की ट्रांसमिशन लाइन द्वारा संचारित की जा रही। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से लगभग 8.65 करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्पादन होगा, जो अयोध्या नगर की 30 प्रतिशत ऊर्जा की आपूर्ति करेगा और इससे लगभग 80 हज़ार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी भी आएगी।
36 हजार पैनल्स लगायें जा चुके
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थापित हो रहे 40 मेगावॉट के सौर्य ऊर्जा परियोजना के निर्माण में लगभग 1.04 लाख 550 वॉट के बाईफेसिअल सोलर पैनल लगाये जाने हैं। जिसमें 36 हजार पैनल्स लगायें जा चुके हैं। इस परियोजना को भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित करने के लिए के 300 से 350 कार्मिक एवं 25 से 30 अभियंता अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ दिन-रात प्रयासरत हैं।
read more: राज्य मंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास