Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीकरी खादर के रहने वाले युवक शान ए आलम में ऐसा खौफनाक खत्म उठाया कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। अपने परिवार से अनबन होने के बाद शान ए आलम ने पहले अपनी बहन अपने पिता और अपनी मां को मारी टक्कर, घायल कर दिया और उसके बाद उन्हें मरा जान कर अपनी पत्नी को कर में बैठकर उसने तिगरी गंगा में कार सहित चलांग लगा दी।
जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फैल गई । कल शाम से हुए हिस्सा से के बाद स्थानीय लोग वह पुलिस प्रशासन मृतकों के शव को गंगा जी में निकलने के लिए जुटे हैं जिनमें से शान ए आलम का शव बरामद हो गया है लेकिन उसकी पत्नी का शव अभी तक गोताखोर नहीं ढूंढ पाए हैं।
Read more: हरदोई मे दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी, दुकानदारों में आक्रोश
परिवार में अनबन हुई- मारी टक्कर

जी हां सभी को हैरान कर देने वाली यह घटना अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खादर की है । जहां का रहने वाला शान ए आलम दिल्ली में टेलर का काम करता है वह अपने गांव आया हुआ था। बीते गुरुवार को उसकी परिवार में अनबन हो गई। जिसके पास आने आलम इतना गुस्से में आया कि उसने पहले अपने पिता अपनी मां और अपनी बहन को कर से टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया।
उसके बाद अपनी पत्नी को कर में बैठकर उसने तिगरी गंगा में कार सहित चलांग लगा दी जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फैल गई। कल शाम से हुए हिस्सा से के बाद स्थानीय लोग वह पुलिस प्रशासन मृतकों के शव को गंगा जी में निकलने के लिए जुटे हैं। जिनमें से शान ए आलम का शव बरामद हो गया है। लेकिन उसकी पत्नी का शव अभी तक गोताखोर नहीं ढूंढ पाए हैं।