Weather Update: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.कहीं भीषण गर्मी तो कहीं पर बारिश हो रही है. बलूचिस्तान से चलने वाली शुष्क हवा ने उत्तर भारत में मौसम के मिजाज को भी गर्म कर दिया है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा लू चलने वाली है.इसलिए मौमस विभाग ने सभी को सावधानी बरते के लिए पहले ही सचेत कर दिया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

बताते चले कि, दिल्ली-NCR में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बता दे कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार का दिन सबसे गर्म दिन के रुप में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

पहले से ही सावधानी बरतनें की हिदायत देते हुए मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से के लिए लू का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. शनिवार से तापमान में तेजी से वृद्धि होगी. ऐसे में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की आशंका है. किसी क्षेत्र विशेष में सामान्य से चार डिग्री से अधिक तापमान हो जाने पर वहां लू की स्थितियां बनती हैं.
Read More: Swati Maliwal से मारपीट मामले में BJP महिला मोर्चा का CM आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
कहीं तेज बारिश,तो कहीं भीषण गर्मी

आपको बता द कि, मौसम के लिहाज से पूरा देश अभी दो हिस्सों में बंटा हुआ है. दक्षिण भारत में अभी तेज बारिश हो रही है तो उत्तरी हिस्से में प्रचंड गर्मी के हालात बन रहे हैं. अगले पांच दिनों तक लू राजस्थान और गुजरात से होते हुए पूरे उत्तर भारत को चपेट में ले लेगी। राजस्थान के गंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री था। अभी और ऊपर चढ़ सकता है.
इन राज्यों में पड़ेगा गर्म हवा का असर

राजस्थान एवं गुजरात से आने वाली गर्म हवा का असर यूपी के बाकी हिस्से, बिहार, मध्य प्रदेश का उत्तरी भाग, झारखंड एवं ओडिशा तक पड़ सकता है. यहां का तापमान तेजी से ऊपर जा सकता है. मध्य प्रदेश में भी बारिश की स्थिति अब थमने वाली है. अगले दो दिनों में मुरैना, भिंड, टिकमगढ़, सागर, दतिया और ग्वालियर जिले में लू चलने लग सकती है.
इन जगहों पर तेज आंधी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तेज आंधी व आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. असम-मेघालय और अरुणाचल में आंधी-बिजली और भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.
Read More: लोकसभा चुनाव संपन्न कराने पर BKU के कार्यकर्ताओं ने DM-SP को किया सम्मानित