Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.जिसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दे रही है.अयोध्या में इस खास दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों-घरों में लोगों से दिए जलाने और पूजा-पाठ करने की अपील की गई है.वहीं जैसे-जैसे तारीख करीब आती जा रही है वैसे-वैसे ही विपक्षी दलों की ओर से भी राम मंदिर को लेकर बयानों का सिलसिला लगातार जारी है.इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अब राम मंदिर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे बीजेपी नेता और संत सनातन समाज के लोग पूरी तरह से उनके विरोध में उतर आए हैं।
read more: एक्शन मोड में नजर आए विधायक,अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रति जताई नाराजगी
ओवैसी ने राम मंदिर पर युवाओं को भड़काया
ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं को भड़काने वाले लहजे में भाजपा शासित राज्य और केंद्र सरकार की गतिविधियों से बचने की अपील की है.देश भर में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए.ओवैसी ने कहा,जिस स्थान पर बैठकर हमने 500 वर्षों तक कुरान का पाठ किया.आज वो हमारे हाथ में नहीं है.युवाओं क्या आपको नहीं दिख रहा है कि,3-4 और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है,जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है…वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हमने आज अपना मुकाम हासिल किया है…आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा।
‘एकता एक ताकत है,एकता एक आशीर्वाद है’
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आगे ये भी कहा कि,युवा मुसलमान भाइयों को सतर्क और एकजुट रहना होगा…..अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें ऐसा हो सकता है कि,ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.मुझे उम्मीद है कि,आज का युवा जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा अपनी नजरें रखेगा और इस बारे में सोचेगा कि,वो कैसे खुद की अपने परिवार की अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं.एकता एक ताकत है,एकता एक आशीर्वाद है।
‘जिन्ना चले गए,जिन्ना का भूत ओवैसी में घुस गया’
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा पलटवार किया है उन्होंने कहा कि,भारत में हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक है.उन्होंने युवाओं से प्रतिज्ञा लेने का आग्रह करते हुए कहा कोई भी हमलावर अब राम मंदिर पर हमला करने की सोच ना पाए,भगवान राम सबके हैं मैं युवाओं से ये कहता हूं 22 जनवरी को सभी अपने घरों पर 5 मिट्टी के दीपक जलाएं.भविष्य में कोई भी गजनी,बाबर या औरंगजेब मंदिर की तरफ आंख उठाकर भी देखे तो आपको महाराणा प्रताप की तरह जवाब देना होगा…. उन्होंने ओवैसी की तुलना पाकिस्तान के जिन्ना से की। उन्होंने कहा कि,1947 में जिन्ना तो भारत छोड़कर चले गए लेकिन जिन्ना का भूत भारत में ही रह गया और वो भूत ओवैसी जैसे लोगों में घुस गया….ओवैसी देश के नागरिकों को भड़का रहे हैं…वो कहते हैं मस्जिदें जा रही हैं…लेकिन मैं बता दूं भगवान राम भारत की पहचान हैं.इस देश में कोई भी बाबर की औलाद नहीं है हमारा डीएनए एक है,हमारे पूर्वज एक ही हैं लोग सिर्फ धर्म परिवर्तन ही कर सकते हैं।