Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के बाद विपश्यना केंद्र से वापस आ गए हैं.19 दिसंबर को सीएम केजरीवाल ध्यान लगाने के लिए पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना केंद्र पहुंचे थे जहां से आज वो वापस लौट आए हैं.सीएम केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है और लिखा है,10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापिस लौटा.इस साधना से असीम शांति मिलती है.नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे….सबका मंगल हो!
read more: भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं,बल्कि पूरी दुनिया के हैं-फारूक अब्दुल्ला
विपश्यना केंद्र में 10 दिनों तक लगाया ध्यान
आपको बता दें कि,21 दिसंबर को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा था.इस दौरान केजरीवाल पहले से तय अपने कार्यक्रम के मुताबिक विपश्यना केंद्र रवाना हो गए थे जहां उन्होंने 10 दिनों तक ध्यान लगाया और इसके बाद आज वापिस लौटे हैं।
3 जनवरी को ईडी के सामने होंगे पेश
विपश्यना के बारे में आपको बताएं तो ये एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है जिसका अभ्यास करने वाले लोग कुछ दिनों के लिए देश और दुनिया से कट जाते हैं और एकांतवास में रहते हैं इसे एक तरह का योगाभ्यास भी कहा जा सकता है।केजरीवाल के यहां से लौटने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि,क्या दिल्ली के सीएम कथित शराब घोटाला केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पहुंचेंगे….ईडी की ओर से केजरीवाल को इस बार तीसरा समन भेजा गया है उन्हें 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है…
21 दिसंबर को ईडी ने भेजा था समन
दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस की जांच कर रही ईडी ने 16 अप्रैल को सबसे पहला समन केजरीवाल को भेजा था उस समय ईडी ने केजरीवाल से 9 घंटे पूछताछ की थी.फिर 2 नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा गया था लेकिन इस बार केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे…5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए…इसके बाद 21 दिसंबर को ईडी ने एक बार फिर से केजरीवाल को समन भेजा लेकिन इस बार भी वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
read more: खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर लखबीर सिंह ‘लांडा’ को भारत ने घोषित किया आतंकी