Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां एक ओर देश और दुनिया में रामभक्तों के बीच उत्साह है। वहीं एक तरफ राम मंदिर अब राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है। विपक्षी दल लगातार भाजपा पर राम मंदिर को लेकर निशाना साध रहे है। समारोह में शामिल होने के लिए कई मनोरंजन जगत, खेल जगत और बिजनेस जगत के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। इस निमंत्रण को लेकर काफी ज्यादा राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है।
read more: COVID Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में 475 नए मामले आए सामने
सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला
अब इसी बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कहा, “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।”
क्या सीएम ममता समारोह में शामिल होंगी?
आगे उन्होंने कहा कि, ”मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।” बता दे कि सीएम बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है, लेकिन एक न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया था कि बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगी।
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया से की बात
वहीं आपको बता दे कि एक न्यूज ऐजंसी से टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बात करते हुए कहा था, ‘‘ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी अन्य प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं।’’
read more: कौन है फलाहारी बाबा? जिनको राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार,34 साल बाद ग्रहण करेंगे अन्न