IIT Placement: IIT के Students के लिए एक खुशखबरी, इनमें पढ़कर लाखों छात्र अपनी जिंदगी संवारने के सपने देखते हैं, इस बीच (IIT Bombay) बॉम्बे ने अपने Students को लिए प्लेसमेंट में एक-एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां दी है, जिसमें 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक-एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां हासिल भी की हैं, इसके अलावा 63 छात्रों को विदेशों में जॉब मिल चुके हैं….
Read more : पुंछ आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री का पहला जम्मू दौरा इस दिन..
बता दें किइस साल हाल ही में खबर आई थी कि आईटी सेक्टर की कंपनियां इस साल ग्लोबल मंदी (Global Recession) के चलते कम संख्या में रिक्रूटमेंट कर रही हैं, मगर, आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने सारे अनुमानों को धता बताते हुए इस साल जबरदस्त पैकेज स्टूडेंट्स को दिलवाए हैं ।
Read more : आवारा पशुओं से किसान हुए परेशान,फसल कर रहा बर्बाद..
1,188 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिला..
वहीं IIT Bombay ने बताया है कि – इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली टॉप कंपनियों में Accenture, Airbus, Air India, Apple, Arthur D. Little, Bajaj, Barclays, Cohesity, Da Vinci, DHL, Fullerton, Future First, GE-ITC, Global Energy & Environ और google शामिल है, जिसमें 06-Jan-24 पहले चरण के प्लेसमेंट में 388 कंपनियों ने 1,340 स्टूडेंट्स को ऑफर दिए हैं, पहले चरण की प्लेसमेंट के लिए 60 प्रतिशत स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन किया है…
Read more : Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा पर मौलाना तौकीर रजा का बयान,जानिए क्या कहा?
इन सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां..
इस दौरान IIT Bombay से मिली जानकारी के मुताबिक, – अभी तक Engineering & Technology, IT & Software, Finance & Banking, Fintech, Management Consulting, Data Science & Analytics, Research & Development और Design Sectors में सबसे ज्यादा नौकरियां दी गई हैं, IIT Bombay ने बताया कि सबसे ज्यादा विदेशी नौकरियां Japan, Taiwan, South Korea, Netherlands, Singapore and Hong Kong की कंपनियों ने दीं…