सहरसा संवाददाता : शिव कुमार
सहरसा : शनिवार की देर रात नई दिल्ली से सहरसा पहुंची वैशाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से 185 जिंदा कछुआ को आरपीएफ की टीम ने बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की गतिविधि को देखकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बाद बरामद कछुए को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जिसके बाद स्थानीय वन विभाग को सभी कछुए सुपुर्द कर दिए गए।
Read more : डायबिटीज के मरीज ठंड में खुद को कैसे रखे स्वस्थ…
एक्सप्रेस के विभिन्न कोच की जांच कर रहे…
आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि वैशाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12554 शनिवार की देर रात नई दिल्ली से सहरसा पहुंची थी। उक्त ट्रेन रात के 10:38 बजे प्लेटफार्म नंबर – 1 पर पहुंची थी। जहां प्लेटफार्म पर गस्ती को लेकर आरपीएफ की टीम मौजूद थी। ट्रेन के पहुंचने के बाद प्रधान आरक्षी राजा अहमद वैशाली एक्सप्रेस के विभिन्न कोच की जांच कर रहे थे। जैसे ही वे एस-2 कोच के निकट पहुंचे। कोच के अंदर उन्हें कपड़े का बंडल लावारिस हालत में दिखा।
वे कुछ देर तक उक्त बंडल को ले जाने वाले लोग का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी देर तक कोई भी उक्त बंडल को लेने नहीं पहुंचा। जिसके बाद इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। फिर बंडल को ट्रेन से उतरा गया। जिससे 185 जिंदा कछुआ बरामद हुआ। हालांकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहे हैं। सभी बरामद कछुआ को स्थानीय वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
Read more : ये राम लला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि ये राष्ट्र के….,उमा भारती का बड़ा बयान
185 जिंदा कछुआ को पकड़ा गया…
वहीं डीएफओ रमेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा 185 जिंदा कछुआ को सुपुर्द किया गया है। उक्त कछुआ दुर्लभ प्रजाति का है। प्रथम दृष्टि में यह तस्करी का मामला दिख रहा है। उन्होंने आगे बताया कि संभवत कछुआ तस्कर इसे नेपाल के रास्ते बाहर ले जाना चाहते होंगे। इस प्रकार की तस्करी उत्तर प्रदेश के इलाके में अधिकतर देखने को मिलती है।
Read more : हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा : मुख्यमंत्री
15 से 20 हजार में बिकता है एक कछुआ..
वहीं सूत्रों की माने तो विदेशों में कछुआ की काफी डिमांड है। एक जिंदा कछुआ की कीमत 15 से 20 हजार रुपए लगाई जाती है। सहरसा-सुपौल के रास्ते नेपाल तक कछुआ ले जाना तस्कर को काफी आसान दिखता है। फिर नेपाल के रास्ते उसे विदेश तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है। हालांकि इससे पूर्व इतनी मात्रा में कछुआ की बरामदगी अब तक नहीं हुई है।
Read more : जिलाधिकारी ने किया विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण..
28 लाख से अधिक कीमत का है कछुआ..
वही सूत्रों की माने तो नेपाल में ही एक कछुआ की कीमत तस्कर को 15 हजार रुपए मिल जाती है। ऐसे में 185 कछुए की कीमत लगभग 27 लाख 75 हजार रुपए आंकी जा रही है।