Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के इंतजार की घड़ियां आज समाप्त हो गई हैं.राज्य में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है.विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में भजन लाल शर्मा को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हुआ है.राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले किरोड़ीलाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली।
read more: BJP सांसद का अखिलेश को निमंत्रण,अगर भला चाहते हैं तो बीजेपी से कर ले गठबंधन
पूर्व सांसद ने भी ली मंत्री पद की शपथ
राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार में गजेंद्र सिंह खींवसर,राज्यवर्धन सिंह राठौड़,बाबूलाल खराड़ी,जोगाराम पटेल और मदन दिलावर ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली है.इसके अलावा सुरेश रावत,अविनाश गहलोत,जोराराम कुमावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.जोराराम कुमावत पाली जिले की सुमेरपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.विधायक हेमंत मीणा,कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.संजय शर्मा ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में शपथ ली है.गौतम कुमार दक ने भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है।
भजनलाल शर्मा को बनाया मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि,राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाया जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया.इसी कड़ी में राजस्थान में सीएम पद के चेहरे के लिए पार्टी को कई बैठकें करनी पड़ी और आखिरकार राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया जिसके बाद विधायक दल की बैठक में पार्टी ने आपसी सहमति से भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया था।
कुल 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार में आज कुल 17 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस को यहां मात्र 69 सीटों पर जीत मिल सकी थी.जीत के बाद पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधानसभा पहुंचे भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया.15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने भी शपथ ली थी।
read more: भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं,बल्कि पूरी दुनिया के हैं-फारूक अब्दुल्ला