Rahul Gandhi News : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत कर चुके हैं.14 जनवरी को कांग्रेस ने इस यात्रा की शुरूआत मणिपुर के इंफाल से कर दी है.जबकि अयोध्य में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बावजूद कोई कांग्रेस नेता इस दिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहा इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि,यात्रा का एक तय रुट फिक्स है हम उसको फॉलो करेंगे 22 जनवरी को इस यात्रा के तहत वो असम में रहेंगे.इस दिन के बाद वो अयोध्या राम जी के दर्शन करने जाएंगे।
Read more : AAP के सुंदरकांड पर भड़के ओवैसी,केजरीवाल को बताया RSS का छोटा रिचार्ज
‘22 जनवरी को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है’
राहुल गांधी ने कार्यक्रम के जरिए आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि,आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से नरेंद्र मोदी का राजनीतिक समारोह बना दिया है.ये आरएसएस-भाजपा का समारोह है और मुझे लगता है कि,कांग्रेस अध्यक्ष ने इसलिए कहा कि,वो इस समारोह में नहीं जाएंगे।
Read more : ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान से मुस्लिम वोटरों पर होगी अब BJP की पकड़!
हम सभी धर्मों,सभी प्रथाओं का सम्मान करते हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,हम सभी धर्मों,सभी प्रथाओं का सम्मान करते हैं.यहां तक कि,हिंदू धर्म के सबसे बड़े संतों (शंकराचार्यों) ने भी 22 जनवरी के समारोह के बारे में अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि,वे 22 जनवरी के समारोह के बारे में क्या सोचते हैं कि,ये एक राजनीतिक समारोह इसलिए हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल है,जो भारत के प्रधानमंत्री के लिए तय किया गया है।
Read more : BJP और RSS का उद्देश्य मंदिर निर्माण नहीं मस्जिद गिराना था-कांग्रेस नेता
मेरे लिए हिंदू धर्म है,मैं इसका पालन करता हूं-राहुल गांधी
कांग्रेस और गांधी परिवार को हिंदू विरोधी करार देने के सवाल पर राहुल गांधी ने बताया कि,जो व्यक्ति वास्तव में धर्म में विश्वास करता है वो उससे व्यक्तिगत संबंध रखता है.वो अपने जीवन में धर्म का उपयोग करता है.जो लोग धर्म को दिखावे के लिए मानते हैं वो इसका लाभ उठाने का प्रयास करते हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,मैं अपने धर्म का लाभ उठाने का प्रयास नहीं करता, मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है. मैं धर्म के सिद्धांतों के अनुसार जीने का प्रयास करता हूं. मैं लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं. जब मुझसे कुछ कहा जाता है, तो मैं अहंकार से जवाब नहीं देता, मैं उनकी बात सुनता हूं. मैं नफरत नहीं फैलाता. मेरे लिए हिंदू धर्म है. मैं जीवन में इसका पालन करता हूं, लेकिन मुझे इसे मेरी शर्ट के ऊपर पहनने की जरूरत नहीं है. जो लोग इस पर विश्वास नहीं करते, उन्हें इसे अपनी शर्ट के ऊपर पहनने की ज़रूरत है।
राहुल गांधी ने नागालैंड के कोहिमा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया,भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय के मुद्दों को उठाना है. हमने मणिपुर से शुरुआत की थी, इसके पीछे एक सोच थी कि,मणिपुर के साथ घोर अन्याय हुआ है. ये पहली बार हुआ कि भारत के एक राज्य में महीनों तक हिंसा चलती रही और प्रधानमंत्री तथा भाजपा के लोग वहां गए भी नहीं. फिर हम नगालैंड आए. प्रधानमंत्री ने नागालैंड के लोगों से भी वादा किया था और वो वादा भी अभी पूरा नहीं हुआ है।