Dia Mirza: हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस दिया मिर्जा अपनी काबिलियत के दम पर बड़े मुकाम तक पहुंची है और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है. अभिनेत्री ने अपनी पहली मूवी ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने खूब दिलों को जीता था.आज भी एक्ट्रेस को कई लोग उस फिल्म की हीरोइन के रुप में ही जानते हैं।दिया मिर्जा अब फिल्मों में ज्यादा नजर तो नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव दिखाई देती हैं.वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर ही फोटोस और वीडियोस शेयर करती हैं.
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 2021 में दूसरी शादी रचाई थी.वैभव रेखी भी पहले से तलाकशुदा थे।बिजनेसमैन वैभव रेखी की पहली बीवी सुनैना रेखी थी.जिसके बाद कपल की एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा उसके पेरेंट्स लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया और फिर वैभव ने दिया मिर्जा के संग शादी रचाई।
Read More: PoK में आंदोलनकारियों के प्रदर्शन से घबराई शहबाज सरकार,लोगों ने भारत से लगाई मदद की गुहार
एक्ट्रेस कहती हैं…उससे मुझे कोई अपेक्षा नहीं..
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिया कहती हैं….उसने मुझे मां नहीं कहा. उनसे मुझे ‘मां’, ‘मम्मा’ या ‘मां’ कहने की कोई अपेक्षा नहीं है. उसकी एक मां है जिसे वो ‘मम्मा’ या ‘मां’ कहती है. वो मुझे ‘दिया’ कहकर बुलाती है।
जब पहली बार अभिनेत्री ने अपने बेटे के मुहं से सुनना माँ
एक्ट्रेस उस लम्हे को भी याद करती हैं जब उनके बेबी बॉय अव्यान ने उन्हें पहली बार माँ कहके पुकारा था.दिया मिर्जा ने बताया…मैं अव्यान को गोदी में लेकर उसे तितलियां दिखा रही थी कि,अचानक ही उसके मुंह से मां निकला था.अभिनेत्री ये भी बताती हैं कि….उस समय उनके पति के हाथ में कैमरा था और वो उस प्यारे से मोमेंट को कैप्चर कर रहे थे.मदर्स डे के मौके पर भी दिया ने समायरा और अव्यान के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी.फोटो में अव्यान को समायरा की गोद में बैठे देखा जा सकता है और वो खेल रहा है.दिया लिखती हैं….मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सौभाग्य तुम्हारी मां होना है.समायरा और अव्यान तुम मुझे संपूर्ण बनाते हो।
एक्ट्रेस के प्रोजेक्ट्स
दिया मिर्जा के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘धक-धक’ में देखा गया था.इसके बाद अभी वो फिलहाल किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।
Read More: नदी में डूबे युवकों को खोजने पहुंची SDRF की टीम,4 के शवों को किया बरामद,1 की तलाश जारी