INPUT : RICHA
VIRALVIDEO : पालतु जानवरों के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते है. जो लोग शौक से जानवरों को पालते है उनके घर में भी ज्यादातर पक्षी और बिल्ली के बीच लड़ाई होते देखा जा सकता है. इन दिनों एक मजेदार वीडियो खूब चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
READ MORE : मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद पहुंचकर किया पौधारोपण
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज वायरल होते रहते है. कभी जानवरों के लड़ाई-झगड़े वाले तो कभी प्यार और दोस्ती वाले वीडियोज हमेशा सामने आते ही रहते है. इनमें से कई वीडियोज तो इतने दिलचस्प होते है कि इन्हें देखने के बाद लोग खूब हंसते है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो ऐसा ही हंसाने और गुदगुदाने वाला मजेदार वीडियो है. जिसमें एक बत्तख बिल्ली मौंसी को चोंच मारकर उसे परेशान करने की कोशिश कर रहा है. कई बार बिल्ली पक्षियों के बच्चे को घोंसले से लेकर चली जाती है.
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शंस
वहीं इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि दोनों बिल्कुल अलग तरीके से लड़ते हुए नजर आ रहे है. बत्तख ने बिल्ली का ऐसा हाल किया जिसपर युजर्स ने अपने मजेदार रिएक्शंस दिए है. बत्तख घर में सो रही होती है. जिसके बाद बिल्ली उसे चोंच मारके परेशान करने लग जाती है. फिर बिल्ली वहां से वापस चली जाती है.
लेकिन बत्तख उसके पीछे जाने लग जाता है. बिल्ली के सिर को अपने चोंच से पकड़ लेता है. जिसपर बिल्ली चिल्लाने लग जाती है. बिल्ली उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती है. लेकिन बत्तख उसके पीछे पड़ जाती है. बिल्ली इसका जबरदस्त बदला लेते हुए बत्तख को थप्पड़ मार देती है. वैसे ये देखने में काफी फनी और मजेदार है.
READ MORE : इंडिया-पाक मुकाबले से पहले बढ़ें रूम के रेट, जानें प्राइज..
यूजर ने कमेंट में लिखी ये बात
इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आ रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसमें कुछ फनी नहीं है. ये बिल्ली और बत्तख की जोड़ी इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रही है. वैसे आमतौर पर ये देखा गया है कि बिल्लियां काफी गुस्सैल होती है. मगर यहां पे तो ये बिल्ली बिल्कुल शांत नजर आई. बिल्ली और बत्तख की ये जोड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.