Bollywood Cricket News:भारतीय क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नाम में परिवर्तन किया है.अपने नाम के सरनेम से नताशा ने पांड्या हटा दिया है जिसके बाद से दोनों के अलग-अलग होने की चर्चा खूब तेजी से हो रही है.लोगों के बीच इसमें काफी ज्यादा चर्चा है कि,क्या दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर डाइवोर्स लेना चाह रहे हैं.हार्दिक पांड्या के लिए नताशा इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करते स्टेडियम में भी नहीं दिखाई दी जिसके बाद तो दोनों के रिश्ते को लेकर और ज्यादा चर्चा होने लगी,अब दोनों के तलाक लेने की खबरें सोशल मीडिया पर खूज चल रही हैं।

Read More:
चक्रवात Remal के लैंडफॉल की हुई शुरुआत, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच के तलाक की खबरें हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है. इस तलाक के बारे में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक में बहस हो रही है. क्या वाकई में हार्दिक और नताशा अलग होने वाले हैं? इस बड़ी खबर के बीच नताशा का पहला रिएक्शन सामने आया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Read More:
KKR ने तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी ,, IPL 2024 रहा सबसे अलग..
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम के नाम में बदलाव किया है और उसमें से ‘पांड्या’ सरनेम को हटा दिया है.इसकी वजह से लोगों के बीच चर्चा है कि,क्या वाकई ये दोनों अलग हो रहे हैं. नताशा को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए चीयर करते नहीं देखा गया जिसके बाद तो दोनों के अलग होने की खबरों ने और तूल पकड़ लिया है।

Read More:लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक,कांग्रेस अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
नताशा ने दिया ये जवाब…
हार्दिक पांड्या के साथ अलग होने की खबरों के बीच नताशा स्टानकोविच एक शख्स के साथ घूमती दिखाई दी थी.इस दौरान पापराजी ने नताशा को देखा और जब पापराजी उनकी फोटो खींच रहे थे तब किसी ने उनसे तलाक की खबरों के बारे में पूछा तो नताशा ने बस दो शब्द कहे, “थैंक्यू,” और आगे बढ़ गई.इंस्टाबॉलीवुड ने इस वीडियो को शेयर किया है.नताशा के इस जवाब ने दोनों के रिश्ते के खत्म होने की अटकलों को और हवा दे दी है।

Read More:जारी रहेगा लू का कहर,इन राज्यों पर भीषण गर्मी का सितम..
हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की थी शादी
आपको यहां बता दें कि,कोविड-19 के दौरान 2020 में, हार्दिक पांड्या ने बोट पर नताशा स्टानकोविच को प्रपोज किया था.उसके बाद से ही ये दोनों साथ थे.पिछले साल दोनों ने 2 बार शादी की.हार्दिक-नताशा की पहली शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी और इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की थी दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगसत्या है।