Pushpa 2: फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है. तीन साल से फैंस को ‘पुष्पा’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था और अब वो इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में पटना में ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के जबरदस्त एक्शन और लुक्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा. 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म भी अपनी अपार सफलता की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.
Read More: Singham Again ने तीसरे सप्ताह में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, क्या ये 300 करोड़ तक पहुंचेगी ?
रश्मिका मंदाना का कातिलाना लुक

आपोक बता दे कि, ‘पुष्पा: द राइज’ में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के श्रीवल्ली के किरदार ने उन्हें एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई और अब ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में उनका लुक पहले से भी ज्यादा आकर्षक लग रहा है. फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. कुछ दर्शकों का मानना है कि इस बार रश्मिका का लुक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लुक से भी ज्यादा आकर्षक है. उनका लुक पहले से कहीं अधिक ग्लैमरस और पावरफुल नजर आता है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को और भी ज्यादा आकर्षित करेगा.
पहला लुक: श्रीवल्ली का नया अवतार

दरअसल, रश्मिका (Rashmika Mandanna)का पहला लुक इस साल अप्रैल में उनके जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था. इस लुक में वे हरी और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में, भारी आभूषण पहने और आंखों में गहरा काजल लगाए नजर आई. उनकी एक आंख से कातिलाना अंदाज में देख रही छवि ने दर्शकों का ध्यान खींचा. यह लुक फिल्म के गानों या खास दृश्यों के लिए हो सकता है, जिसमें उनकी शख्सियत और खूबसूरती को और भी अधिक निखारा गया है.
Read More: बड़े बजट, बड़े सितारे, हाईप के बावजूद उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी….Kanguva की असफलता का क्या कारण है?
वायरल हो रहा दुल्हन लुक

इन दिनों रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दुल्हन के लुक में दिख रही हैं. इस लुक में रश्मिका लाल रंग की साड़ी, मांग में सिंदूर, हाथों में लाल-हरे रंग की चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और भारी जूलरी में सजी नजर आ रही हैं. फैंस इस लुक को भी जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं, जो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग को और बढ़ा रहा है.
पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का नया अवतार

‘पुष्पा: द राइज’ में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को गांव की सीधी-सादी लड़की के रूप में दिखाया गया था, जबकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) में उनका लुक और भी ग्लैमरस और आकर्षक है. फिल्म में उनके कास्टयूम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जहां पहले रश्मिका को कॉटन के घाघरा चोली और सलवार सूट में देखा गया था, वहीं अब वे गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ियां, चूड़ियां, गजरा, काजल और नथ के साथ और भी सुंदर दिख रही हैं. उनका यह लुक फैंस को निश्चित रूप से प्रभावित करेगा.
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी

अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अल्लू अर्जुन की पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री और जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाएगा. फिल्म में उनके साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, और बॉक्स ऑफिस पर इस जोड़ी की धूम मचने की पूरी संभावना है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक इस जोड़ी को कैसे स्वीकारते हैं और फिल्म की सफलता कैसी होती है.
Read More: आखिर Nayanthara ने Dhanush से क्यों मांगी माफी ? साउथ सिनेमा में हलचल तेज