J.P Nadda: भारतीय जनता पार्टी ने 3 हिंदी पट्टी वाले राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है.पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार तीनों राज्यों में नए चेहरों के हाथ कमान सौंपी है इसके बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि,शिवराज सिंह चौहान,वसुंधरा राजे और रमन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का क्या होगा?जाहिर है कि,चुनाव नतीजों के बाद से ही मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसे कई बड़े चेहरों के नाम सीएम पद की दौड़ में शामिल थे जिनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय था लेकिन हर बार की तरह इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने 3 नए नामों का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
read more: Google Maps की सेटिंग में बस करें ये काम, Petrol और Diesel की होगी बचत
न्यूज चैनल प्रोग्राम में जेपी नड्डा का जवाब

न्यूज चैनल आजतक के एक प्रोग्राम में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों दिग्गज नेताओं के भविष्य को लेकर और भाजपा में किस तरह से सीएम पद का सेलेक्शन होता है इस पर भी खुलकर बात की।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक 2023 के कार्यक्रम में बताया कि,तीनों पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं पार्टी उन्हें उनके कद के अनुसार भविष्य में भूमिकाएं देगी,हमारी पार्टी में सभी को उसका हक दिया जाता है,पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकती।
“BJP साधारण कार्यकर्ता का भी उपयोग करती है’
कार्यक्रम में जब जेपी नड्डा से ये सवाल किया गया कि,आपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बैठ जाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा,बैठ जाइए नहीं….ये शब्द हमारा नहीं है…’नए काम में लग जाइए,हम मिलकर तय करेंगे’ ये हमारे शब्द हैं….हम इनको काम देंगे ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं इनको 15-16 साल का अनुभव है…बीजेपी एक साधारण कार्यकर्ता का उपयोग करने में पीछे नहीं हटती है इनका हम उपयोग करने में कहां पीछे रहेंगे…हम इनको काम देंगे इनके कद के अनुसार पार्टी इनको नए काम में लगाएगी।
“मुख्यमंत्री का चयन एक लंबी प्रक्रिया”
वहीं भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर जब राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,ये काफी लंबी प्रक्रिया है क्योंकि चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही पार्टी चयन प्रक्रिया की शुरूआत कर देती है.टिकट देने से लेकर किसकी क्या भूमिका होगी इस पर विचार-विमर्श काफी पहले पार्टी में होने लगता है.उन्होंने कहा कि,ये सिर्फ मुख्यमंत्री,मंत्री,एमपी एमएलए के लिए ही नहीं हमारे यहां बहुत गहनता से कार्यकर्ता को वॉच किया जाता है उसकी हर गतिविधि पर उसकी हिस्ट्री पर पार्टी नजर रखती है इसके आधार पर हम लीडर तय करते हैं इसका बहुत बड़ा डेटा बैंक हमारे पास है जिसका हम समय-समय पर अध्ययन करते रहते हैं।
read more: रेप केस में BJP विधायक दोषी करार, कई बार किया था नाबालिग से बलत्कार