Fuel Saving Feature: Google Maps का इस्तेमाल आज कल सभी करते है, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास स्क्रीन टच मोबाइल हो और वो इस सुविधा का लाभ न उठाता हो। सभी लोग इस ऐप का इस्तमाल नेवीगेशन के लिए करते है। ये ऐप देश ही नहीं बल्कि दुनिया तक में छाया हुआ है। गूगल आए दिन इसमें नए-नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। हाल ही में गूगल ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आपके पैसे की बचत होगी।
read more: स्मृति ईरानी ने किया ऐलान, पेड लीव नीति की जरूरत नहीं…
Google Maps में ‘फ्यूल सेविंग फीचर’ हुआ पेश

आपको बता दे कि गूगल ने ‘फ्यूल सेविंग फीचर’ नाम का एक नया फीचर पेश किया है। ये फीचर फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है। ये आपको ये बताएगा कि एक रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है। गूगल मैप इसका अंदाजा इस रूट पर मौजूद ट्रैफिक और रोड की कंडीशन पर लगाता है। इसके बाद, एक दूसरा रूट भी दिया जाता है और बताया जाता है कि इस पर कितना ट्रैफिक है, कितना फ्यूल लगेगा। जबकि ये अलग रूट होता है। अब ये यूजर पर डिपेंड करता है कि वह किसे फॉलो करना चाहता है। इस फीचर को भारत में अभी चालू किया जाएगा, लेकिन इससे पहले अमेरिका, कनाडा और यूरोप में ये सुविधा उप्लब्ध थी।
जानें किस तरह से इस फीचर को करें एक्टीवेट?
इस फीचर को एक्टीवेट करने के लिए स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐप ओपन करें, उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। फिर इसके बाद सेटिंग्स में जाए और नेविगेशन पर टैप करें। उसके बाद ‘रूट ऑप्शन’ स्क्रॉल करें।इको-फ्रेंडली रूट टर्न ऑन करने के लिए, फ्यूल एफिशिएंट रूट्स पर क्लिक करें। यहीं पर आपको इंजन टाइप ऑप्शन भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप बदलाव या चयन कर सकते हैं।
read more: मोहन यादव के शपथ लेते ही सियासत गरमाई,शिवपाल यादव ने BJP के दावों पर दिया करारा जवाब