Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बारिश के बाद से कई राज्यों में मौसम काफी साफ हो गया है, लेकिन सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड महसूस की जा सकती है. दिल्ली में बारिश के कारण कोहरे से राहत मिली है. मौसम विभआग लगातार मौसम को लेकर अपडेट जारी कर रही है. दिल्ली के अलावा कई राज्यों में बारिश और कोहरे की चेतावनी दी गई है.
read more: UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट,आम चुनाव से पहले क्या नागरिकों को मिलेगा बड़ा तोहफा?
कैसा है दिल्ली में मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज (सोमवार) के बाद आसमान साफ हो जाएगा. तब न्यूनतम तापमान एक बार फिर चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. इस वजह से मंगलवार से सुबह के वक्त ठंड फिर बढ़ सकती है और बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे की स्थिति रही.
बारिश के बाद सर्द हवा और शीतलहर का प्रकोप
राजधानी दिल्ली में बीते दिन बारिश के बाद सर्द हवाओं और शीतलहर देखने को मिला. बारिश के वजह से मौसम तो साफ हो गया, लेकिन कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई जहाज पर असर दिखा. कोहरे और शीत लहर के कारण कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई. वहीं, राजधानी में कोहरे की परत छाए रहने से कई उड़ानों में देरी हुई और उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ.
पंजाब में कैसा है मौमस
आपको बता दे कि पंजाब में बीते पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा. सुबह पांच बजे से तेज हवाओं के बीच शुरू हुई बारिश रात तक रुक-रुक कर जारी रही. लगातार बारिश के कारण इस दौरान हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई और दिन का तापमान भी गिरा. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह कोहरा पड़ सकता है. सुबह पांच बजे से नौ बजे के दौरान कई जगहों पर बीस मीटर से कम दृश्यता रह सकती है.
बर्फबारी के कारण लोगों पर ठंड का डबल अटैक
जम्मू-कश्मीर में बीते दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात तो मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों पर ठंड का डबल अटैक देखने को मिला. लगातार बर्फबारी के कारण कई उड़ानों को रद करना पड़ा. मौसम विभाग ने सोमवार को भी वर्षा व हिमपात की संभावना जताई है. वहीं, कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. जम्मू संभाग में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फ गिरी है.
किन राज्यों में बारिश की संभावना?
मौमस मिभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद इसमें काफी कमी आ जाएगी. वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वी असम में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
read more: वृहद रोजगार मेला समारोह में बोले सीएम..1.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार