UP Budget 2024- 25: यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज तीसरा आम बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा. योगी सरकार आज 2024-25 का बजट पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के नागरिकों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. बजट में रोजगार, युवाओं और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं के आसार हैं. बता दें यूपी सरकार का मौजूदा विधानसभा सत्र 2 फरवरी से शुरू हुआ है.
read more: वृहद रोजगार मेला समारोह में बोले सीएम..1.10 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार
सबसे बड़ा बजट योगी सरकार पेश करेगी

मिली जानकारी के अनुसार अब तक का सबसे बड़ा बजट योगी सरकार पेश कर सकती है. इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है. सरकार राज्य में औद्योगिक गलियारे बनाने पर जोर दे सकती है. इसके साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी में पर्यटन के अलावा प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों के लिए बजट में बड़े प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं.
11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे
आपको बता दे कि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर बजट को अंतिम रूप दिया है.आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज योगी सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है. आम चुनाव से पहले ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि योगी सरकार इस बार के बजट में राज्य की नागरिकों को बड़ तोहफा दे सकती है.
राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. आठ फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार होगा. जिसके बाद बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा. 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा.
read more: Lucknow जेल में मचा हड़कंप, 36 कैदी मिले HIV Positive..