Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित ऐरा मेडिकल कॉलेज के पास अस्करी अपार्टमेंट में रविवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले डॉक्टर निखिल के फ्लैट में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि परिवार के पांचों सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
आग लगने से मचाया हड़कंप
रात करीब 11.15 बजे डॉ. निखिल और उनका परिवार अपने फ्लैट में आराम कर रहा था। तभी अचानक कमरे से धुआं और लपटें उठती देख सभी के होश उड़ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा कमरा धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान डॉ. निखिल और उनके परिवार ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते फ्लैट से बाहर निकलने का फैसला किया।
दमकल विभाग ने बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों की अगुवाई में प्रभारी एफएसओ चौक राजेश पांडेय ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि, तब तक आग ने घर के फर्नीचर और अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया था।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग अभी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। घटना के समय, परिवार ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। डॉ. निखिल ने बताया कि उन्हें सबसे अधिक डर इस बात का था कि आग अगर किचन तक पहुंच जाती, तो सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता था। गनीमत रही कि आग किचन तक नहीं पहुंच पाई।
सुरक्षित निकाले गए लोग
आग लगने की घटना से अपार्टमेंट के अन्य निवासी भी डर गए। सभी ने तुरंत अपने-अपने फ्लैट खाली कर दिए और बाहर आ गए। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सुरक्षित किया और आग पर काबू पाने के बाद सभी को वापस फ्लैट में जाने की अनुमति दी। पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, परिवार और आस-पड़ोस के लोग इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
Read more: Ayodhya: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा! मेदांता अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ समेत 3 की मौत, 15 घायल