नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
Nalanda: 9 अगस्त की देर शाम निर्माणाधीन- बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के भागन बीघा ओपी अंतर्गत 17 नंबर के समीप संदिग्ध हालत में हरनौत नगर पंचायत के वार्ड 17 के वार्ड पार्षद का शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतक नियामतपुर गांव निवासी स्वर्गीय सोहावन पासवान के 32 वर्षीय पुत्र रोशन पासवान था।
रोशन पासवान के भाई सुधीर कुमार ने दो नामजद समेत 6 को आरोपित कर भागन बीघा ओपी में मामला 10 अगस्त को दर्ज कराया था। सुधीर कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन में यह बताया गया कि वह हरनौत बाजार में सब्जी ले रहा था तभी उसने देखा कि उसके भाई मोटरसाइकिल से वहां से गुजरात इसके पीछे तीन मोटरसाइकिल पर कुल 6 लोग सवार थे। जो उसके भाई का पीछा कर रहे थे।
Read more: 166 साल के इतिहास में पहली बार महिला बनी रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन..
अज्ञात चार लोग शामिल
इनमें सरथा गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र किशन सिंह एवं बख्तियारपुर थाना के बेलधन गांव निवासी राकेश कुमार समेत अन्य अज्ञात चार लोग शामिल थे। चुकी घटना के एक सप्ताह पूर्व इन्हीं लोगों के द्वारा घर पर चढ़कर गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया था। पुलिस का दावा है कि मौत दुर्घटना के कारण हुई हैं। क्योंकि वार्ड पार्षद का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने नहीं आई हैं।
वार्ड पार्षद: एक्स-रे में स्पष्ट रूप से दिख रहा
जबकि पोस्टमार्टम के वक्त हुए एक्स-रे में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि गर्दन में 2 गोली और 1 गोली सिर में लगी हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मृतक के परिजनों ने डीएम के पास आवेदन देकर मामले का स्पष्ट रूप से जांच करने एवं पुनः पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बनाने का अनुरोध किया हैं। वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बोर्ड का गठन किया गया हैं। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।