Bihar news : स्थानीय सुपर मार्केट स्थित कला भवन सभागार में बुधवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रघुनन्दन शर्मा तथा संचालन रामफल पंडित द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Read more : राम मंदिर उद्घाटन से पहले UP एटीएस को बड़ी सफलता,ISIS से जुड़े आतंकी को किया अरेस्ट
भागीदारी से ही समाज के विकास का रास्ता खुलता है
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के युवा अब डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते हैं। समाज के लोग जब तक एमपी और एमएलए नहीं बनेंगे। तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकार का हनन होता रहेगा। सरकार में भागीदारी से ही समाज के विकास का रास्ता खुलता है।
Read more : दिल्ली और पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश में राजभर ने रखा भाजपा के सामने यह मुद्दा!
राजनीतिक भागीदारी नहीं
उन्होंने आगे कहा कि जिसकी आबादी 2% है। उन्हें सत्ता में आजादी से लेकर अब तक सम्मान मिल रहा है। जबकि विश्वकर्मा वंशज सोनार, लोहार, कुम्हार, कसेरा, ठठेरा, बढ़ई किसी का भेदभाव नहीं करते। सबका सम्मान करते है। विश्वकर्मा समाज की आबादी 10-12% है। फिर भी सत्ता से वंचित है। अब विश्वकर्मा समाज इस अपमान को बर्दास्त नहीं करेगा। राजनीतिक भागीदारी नहीं , अब सत्ता का संघर्ष होगा।