Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खेलने पर असमंजस बना हुआ है.इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि,टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने दो टेस्ट मैचों में छुट्टी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आग्रह किया था। विराट कोहली 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां भारत के कई बड़े सेलिब्रिटी इस समारोह में नजर आए।
read more: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गले लिपटकर रो पड़ी राम मंदिर आंदोलन की दो महिला आंदोलनकारी….
विराट नहीं खेलेंगे सीरीज के 2 टेस्ट मैच
दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली 25 जनवरी से शुरु होने जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैच में छुट्टी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया था। जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने व्यक्तिगत कार्यों का हवाला देते हुए छुट्टी के लिए आग्रह किया है.इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इसके लिए कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मैनेजमेंट से बात की और कहा,देश उनके लिए पहली प्राथमिकता रही है लेकिन कुछ जरुरी कारणों की वजह से सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में वो नहीं खेल पाएंगे, क्रिकेट बोर्ड ने उनकी बातों का सम्मान करते हुए उन्हें छुट्टी की परमीशन दे दी है।
सामने वाली टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया और फैंस से आग्रह किया है कि,वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर किसी भी तरह का विचार करने से बचें। वहीं BCCI ने कहा,भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घरेलू टेस्ट सीरीज में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे और सामने वाली टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्रिकेट बोर्ड ने कहा विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा।
अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं कोहली
विराट ने अपने अभी तक के करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कोहली ने 29 शतक व 30 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8848 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 292 वनडे इंटरनेशनल मैच में 50 शतक ठोके हैं जिसकी बदौलत उन्होंने 13 हजार 848 रन बनाए हैं.वहीं विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 1 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4 हजार 37 रन बनाए हैं
read more: पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो की मौत,एक घायल..