Virat Kohli IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट सीरीज का मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कोई खास रिकार्ड अपने नाम बना सकते है। लेकिन इस खास रिकार्ड को बनाने के लिए विराट कोहली को सतक लगाना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कोहली इस मैच में 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। कोहली भारत के लिए मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
read more: Afghanistan के बदख्शां में पहाड़ियों पर एक विमान हुआ क्रैश..
विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले
टेस्ट मैच की बात करें तो अभी तक विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 8848 रन बनाए है। विराट कोहली को 9000 कन पूरे करने के लिए 152 रन बनाने होंगे। वहीं आपको बता दे कि कोहली ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। कोहली के पास हैदराबाद टेस्ट में यह खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
अभी तक ये रिकार्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम
अभी तक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा है। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने 163 मैचों में 13265 रन बनाए हैं। इस दौरान 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए है। सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं। वे 34 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं।
कप्तान रोहित शर्मा काफी नीचे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो इस लिस्ट में रोहित काफी नीचे हैं। रोहित 19वीं रैंकिंग पर हैं। उन्होंने 54 टेस्ट मैचों 3737 रन बनाए हैं. रोहित इस फॉर्मेट में 10 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 95 मैचों में 3193 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे। अश्विन 23वीं रैंकिंग पर हैं। रवींद्र जडेजा ने 68 मैचों में 2804 रन बनाए हैं।
read more: Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लखनऊ में धारा 144 लागू…