Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने नए साल का आगाज अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़कर किया है। दरअसल आज तड़के सुबह पुलिस ग्रामीण इलाकों में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की नहर के किनारे पटरी के किनारे सरसों के खेत में झोपड़ी बनाकर कुछ लोग अवैध असलाह बनाने और उनको बेचने का कारोबार करने में जुटे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पुलिस टीम को एकत्र करके दबिश देकर खेत की घेराबंदी की। दबिश के दौरान पुलिस ने झोपड़ी में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया।
read more: पशु चिकित्सा अधिकारी पर 5 करोड़ गबन का आरोप
देसी बंदूक बनाने का सामान पुलिस ने बरामद किया
तलाशी के दौरान पुलिस को झोपड़ी में अवैध शस्त्र बनाने का सामान तीन बने हुए तमंचे दो निर्मित देसी बंदूके उसके अलावा अर्ध निर्मित तमंचे और देसी बंदूक बनाने का सामान पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी अवैध असलहे के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा उस पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी अवैध असलहे बनाकर लोगों को बेचते थे। पुलिस इसे बेचे गए असलहों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
हरदोई की मझिला थाना पुलिस के पहरे में खड़े नन्हे उर्फ छोटे और पंकज को पुलिस ने अवैध असलहों के निर्माण, बने हुए अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है इनमें पंकज मझिला थाना क्षेत्र के कुमरूआ गांव का जबकि नन्हे सलेमपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आज मझिला थाना पुलिस टीम तड़के सुबह ग्रामीण इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुम्हरुआ गांव के पास शिवनगरी नहर के किनारे किशन के सरसो के खेत में बनी हुई झोपड़ी में कुछ लोग अवैध असलहों का निर्माण कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की
इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खेत की घेराबंदी की तो नन्हे और पंकज को अवैध देशी असलहों का निर्माण करते हुए मौके पर से गिरफ्तार किया।पुलिस ने इन लोगों के पास से अवैध असलहे बनाने के उपकरण इसके अलावा दो निर्मित तमंचे 315 बोर के, एक निर्मित तमंचा 12 बोर का, दो देसी बंदूक 12 बोर की और एक अर्ध निर्मित 12 बोर की बंदूक के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किये हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दोनों अवैध असलहों को निर्मित कर उनको बेचकर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस के मुताबिक इनमें से नन्हे के ऊपर पूर्व में भी अवैध असलहों के अलावा कई आपराधिक धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से इनके द्वार बेचे गए असलहों के बारे में भी पूछताछ करने के अलावा दोनों को जेल भेजने की कारवाई में जुटी है।
read more: ठंड को लेकर रहें अलर्ट… ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा! जानें बचाव का तरीका