उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के मंदिरों में स्थापित साईं प्रतिमा को लेकर संग्राम छिड़ गया है क्यों कि अब तक 14 मंदिरों से साईं की प्रतिमा हटा दी गई है प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं प्रतिमा हटाई गई है जानकारी के अनुसार सनातन रक्षक सेना के अजय शर्मा के नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है हिंदू संगठनों के निशाने पर 28 और मंदिर हैं बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों का आरोप है कि साईं मुस्लिम है उनका सनातन धर्म से कोई रिश्ता नहीं, इसलिए प्रतिमा हटाई जा रही है संगठनों का कहना है कि साईं पूजा का विरोध नहीं है लेकिन मंदिरों में मूर्ति नहीं लगने देंगे सूत्रों के मुताबिक दीपक यादव ने कहा जैसा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हुआ था कि साईं बाबा को चांद बाबा बुलाया जाए इसी क्रम में रविवार को वार्ता के बाद साईं प्रतिमाओं को मंदिरों से हटाया गयाl
Read More:Lucknow University News: लोहे की रॉड लेकर परिसर में घुसे दर्जनभर छात्र, तोड़फोड़ से मचा हड़कंप
प्रतिमा स्थापित हो रही थी तभी होना चाहिए था विरोध
दीपक ने कहा कि जब प्रतिमा स्थापित हो रही थी तभी इसका विरोध होना चाहिए था जब मूर्ति बैठी तब विरोध करना चाहिए था आज आखिरकार मूर्ति को हटाया गया इससे पहले श्रावण मास के दौरान कथा करने आए एक पंडित जी ने कहा था कि यह प्रतिमा नहीं होनी चाहिए मैं ब्राह्मण समाज को कहता हूं कि इन कामों में लिप्त न रहें जिनको भी साईं बाबा को पूजना है, वह मंदिर बनाकर स्थापित करें, पूजा करें, इसका कोई विरोध नहीं है लोगों के शिरडी साईं बाबा जाने के सवालों पर दीपक ने कहा कि हिन्दू धर्म, सभी मानने वाला है इसलिए लोग शिरडी भी जाते हैं कोई गलत बात नहीं है जिसको जहां दर्शन करना हो करें किसी की निजी जिन्दगी में कोई हस्तक्षेप नहीं हैl इस संदर्भ में बातचीत में कहा कि जब यह प्रतिमा हटी तब प्रशासन से कोई नहीं था. यह अभियान शंकराचार्य के निर्देश पर चल रहा है. साईं बाबा के लिए अनादर नहीं है, उनका अलग से स्थान होना चाहिए. बड़ा गणेश मंदिर से प्रतिमा हटा दी गई हैl
Read More:Delhi-NCR: वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट की बैठक,सुनवाई के दौरान की लगाई कड़ी फटकार
अजय शर्मा ने क्या कहा?
अजय शर्मा ने कहा कि 14 मंदिरों से साई की मूर्ति हटाई जा चुकी है आगे कई मंदिरों से साई मूर्ति हटाया जाएगा. बड़ा गणेश मंदिर परिसर में पीछे आनंदेश्वर महादेव के बगल में सन 2013 में साई मूर्ति की स्थापना किया गया था. सनातन रक्षक दल के रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि वह भी पहले साई की परिक्रमा फेरी लगाते थे लेकिन पिछले 6 साल से उन्होंने साई यानी कि प्रेत पूजा बंद कर दिया हैl
Read More:Lucknow News: रिटायर्ड जल निगम इंजीनियरों के घरों पर छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति का हुआ खुलासा
मूर्तियों को हटाने की अपील
लखनऊ के मंदिरों से भी साईं मूर्ति को हटाने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने सनातन धर्मियों से हिंदू मंदिरों से साईं की मूर्तियों को हटाने की अपील की है। हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि साईं एक फकीर है, इसलिए फकीर को भगवान के बगल में नहीं बैठाया जा सकता है। वहीं हिंदू महासभा ने नवरात्र के अवसर पर गरबा डांस की आड़ में लव जिहाद की साजिश के चलते मदद के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि शंकराचार्य जी ने कहा कि हमारे इष्टों के बगल में एक फकीर चांद मिया की मूर्ती नहीं लगाई जा सकती है। इनको साईं बाबा के नाम से प्रचलित किया गया है। बॉलीवुड का पैसा लगाकर शिरडी के साईं बाबा पर गीत बनाया गया है और यह प्रोपोगेंडा फैलाया गया है। इसको लेकर देश भर के सभी सनातन धर्मियों से शिशिर चतुर्वेदी ने अपील की कि अपने अगल-बगल के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति को हटाने के लिए मंदिर के पुजारी से निवेदन करें। साथ ही शंकराचार्य जी के द्वारा कही गई बातों को वहां के लोगों को बताए।