Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ जहां बड़ी जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं देश में सभी रामभक्तों के बीच राममय माहौल है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी इस समारोह का शोर है। कोई पदल यात्रा पर निकल पड़ा, तो कोई घर पर ही अपनी कलाकारी दिखाने में लगा हुआ है। कुछ ऐसा है भगवान राम की प्रति उनके भक्तों का प्यार। यहीं उत्साह और श्री राम के प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए यूपी के लाल में भी एक कलाकारी की ललक जगी और उसने अखबार की रद्दी से भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का पूरा मॉडल तैयार किया है।
read more: AAP के तीनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन…
अखबार की रद्दी से भव्य राम मंदिर का मॉडल तैयार किया
यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाले बीकॉम के एक छात्र ने अखबार की रद्दी से भव्य राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है। इस राम मंदिर का मॉडल तैयार करने में छात्र ने 8 हजार स्टिक्स का इस्तेमाल किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसको बनाने में कितना समय लगा, तो आपको बता दे कि इसको बनाने में छात्र को करीब 4 महीने का समय लगा है।
कोरोना काल में छोटे-छोटे मॉडल बनाना सीखा
बता दे कि छात्र का नाम तुषार है। जो कि मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी निवासी जितेंद्र शर्मा का बेटा है। वहीं जितेंद्र शर्मा के मुताबिक, कोरोना काल में कॉलेज बंद था। ऐसे में तुषार घर में रखे अखबार की रद्दी से खाली समय में छोटे-छोटे मॉडल बनाना सीखा था। शुरुआत में वह अखबार की रद्दी और फेविकोल की मदद से मॉडल बनाता था। इसके बाद वह पेंसिल बॉक्स, बाइक, स्कूटर और ई-रिक्शा का भी मॉडल बनाने लगा।
कहां से मिली प्रेरणा
कहते है कि हर एक इंसान की सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है, या कहें कि किसी की दी हुई प्रेरणा। जिससे सीख कर इंसान कुछ करने के लिए खुद को प्रेरित करता है। कुछ ऐसा ही थी तुषार की कहानी, छोटे-छोटे मॉडलों को देखकर घर वालों ने बड़े मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद तुषार ने देश के महापुरुषों का भी मॉडल बनाया। इसी बीच अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का मॉडल दिखा। जिसके बाद तुषार के मन में राम मंदिर के भव्य मंदिर के मॉडल बनाने की लालसा जागी,करीब 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तुषार ने भव्य राम मंदिर का अनोखा मॉडल तैयार कर दिया।
घरवालों का दावा ..
वहीं तुषार की इस कलाकारी को लेकर घरवालों का का दावा है कि उनके बेटे द्वारा बनाए गए भव्य राम मंदिर मॉडल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। वहीं, तुषार ने बातचीत में बताया कि यह मॉडल बनाने में करीब 8 हजार स्टिक्स का इस्तेमाल किया है। तुषार का कहना है कि उसके भव्य राम मंदिर मॉडल को अगर अयोध्या में बन रहे रामलला के परिसर में जगह मिल जाए तो उसके मॉडल को देश-दुनिया के लोग भी देख सकेंगे।
read more: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान…