UPPCS Result 2023: UPPCS 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं, परीक्षार्थी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख Result सकते। PCS में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के स्वास्तिक श्रीवास्तव तीसरे नंबर पर आए हैं। रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में से 33.6 प्रतिशत महिलाएं हैं। इस बार रिजल्ट में लड़कों का दबदबा रहा है, चयनित 251 अभ्यर्थियों में से 167 पुरुष और 84 महिलाएं शामिल हैं, टॉप टेन मेरिट में आठ पुरुष एवं दो महिलाएं और टॉप 20 मेरिट में 13 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं।खबर सुनकर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Read more : रामलला की मूर्ति को इस नाम से बुलाया जाएगा…
कैसे चेक करें रिजल्ट..
वहीं आप पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं, जिसके बाद यूपी पीसीएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, फिर आपके सामने अब एक नया पेज खुल जाएगा। वहीं यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें। अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Read more : भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में रहली कांग्रेस ने दिया ज्ञापन..
TOP 20 में..
- Siddharth Gupta( Deoband)
- Prem Shankar (Prayagraj )
- Satvik Srivastava (Hardoi )
- Shiv Pratap (Kusmara)
- Manoj Kumar (Bahraich)
- Pawan Patel (Chitrakoot )
- Shubhi Gupta (Meerut )
- Nidhi Shukla (Ayodhya)
- Heman ( Buxar)
- Madhav Upadhyay (Kasganj )
- Shweta Singh ( Shweta Singh)
- Anjani Yadav (Lucknow)
- Purnendu Mishra (Kushinagar)
- Mudra Raheja ( Sonipat)
- Mayank Kundu ( Karnal )
- Sunishtha Singh ( Bahraich)
- Harshita Devad
- Vimal Kumar (Rampur)
- Ankit Tiwari ( Pratapgarh )
- Deepak Singh ( Barabanki )
Read more : आज का राशिफल: 24-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 24-01-2024
CM योगी ने पास हुए सभी अभ्यर्थियों को दी बधाई..
इस दौरान UP के CM योगी आदित्यनाथ ने पास हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है, और अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई! गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन! इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी मातृशक्ति हैं, जिन्होंने ‘हमारी बेटियां- हमारा गौरव’ को चरितार्थ करते हुए अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया है, इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा-प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है, यह उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर की सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है, सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”