UPI: आज कल लगभग हर कोई UPI का इस्तेमाल करता है, NPCI ने देश में UPI की संख्या में तेजी लाने के लिए UPI यूजर्स को एक नई सुविधा दी है। तो अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कंपनी ने 10 जनवरी 2024 से सभी अस्पतालों और एजुकेशन सर्विसेस के लिए यूपीआई लेनदेन की लिमिट को बढ़ा दिया है। अब 5 लाख रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ने पिछले महीने निर्देश दिया
आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ने पिछले महीने निर्देश दिया था कि अस्पतालों और एजुकेशन सर्विसेस में अब 5 लाख रुपये तक की पेमेंट किया जा सकता है। पहले इन सेक्टर में यूपीआई पेमेंट को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। एनपीसीआई ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई एप्लिकेशन को लिमिट बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे सभी UPI यूजर्स को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
1 लाख रुपये 5 लाख बढ़ाई लिमिट
इससे पहले UPI की लिमिट 1 लाख रुपये थी जो अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। यह लिमिट केवल वेरिफाइड मर्चेंट्स पर लागू होगा। ऐसे में मर्चिंट्स को पेमेंट मोड के रूप में UPI को शुरू करना जरूरी है। वहीं UPI के एक दिन की लिमिट 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
आरबीआई ने बढ़ाई यूपीआई लिमिट
दिसंबर महीने में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में आरबीआई ने यूपीआई लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसका लाभ UPI के सभी सहायक ऐप जैसे पेटीएम,गूगल पे, फोनपे ऐप्स पर भी यह सुविधा मिलेगी। सभी बैंक में भी ग्राहकों को यह सुविधा दा जीएगी।
बता दे कि देश में यूपीआई पेमेंट में तेजी देखने को मिली है। वर्ष 2023 तक में यह 100 अरब के पार पहुंच गई। NPCI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में लगभग 126 करोड़ यूपीआई पेमेंट हुई थी। वहीं, पिछले साल 2023 में इसकी संख्या में 60 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
read more: TMC नेता के घर छापेमारी करने पहुंची ED की टीम पर हमला,BJP ने राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल