UP Forecast: यूपी में सर्दी का सिलसिला लगाताप जारी है। लोगों को ठंड से रहात मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पश्चिमी यूपी में घना कोहरा का सितम देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशनी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर के लोगों को सचेत कर रहा है।
read more: प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाकर Mamata Banerjee ने बंगाल में निकाली सद्भाव रैली
शीत दिवस से राहत मिलती नहीं दिख रही
मौसम विभाग ने आज 23 जनवरी को भी राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, मुजफ्फरनगर में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी यूपी की कई हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहेगा। चुर्क में सोमवार को सबसे ठंडा दिन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य में कई जगहों पर घने से भी अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ लोगों को फिलहाल शीत दिवस से राहत मिलती नहीं दिख रही है। प्रदेश में ज़्यादातर हिस्सों में आज भी गंभीर कोल्ड डे रहने का अनुमान जताया गया है। यहां पर बर्फीली हवाओं की वजह से हाड़ गलाने वाली सर्दी पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सबसे ज़्यादा मुश्किल खुले में रहने वाले लोगों के लिए है।
ठंडा दिन रहने का रेड अलर्ट जारी
यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज बागपतस मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में घने से भी घना कोहरा और अत्यधिक ठंडा दिन रहने का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सहारनपुर, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, भीमनगर कांशीराम नगर, एटा फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर बाराबंकी, गोंडा और श्रावस्ती में कोहरे के साथ अत्यधिक ठंडा दिन रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना
यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव और कन्नौज में कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. और ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फ़तेहपुर, कानपुर औरैया और इटावा में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
यूपी में फिलहाल तीन दिन सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कोल्ड दिवस की स्थिति बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक ठंडा दिन चुर्क में दर्ज किया गया है, जहां न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. फ़िलहाल अगले दो दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं है, इसके बाद से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
read more: किस ज्वेलर ने 12 दिनों के अंदर तैयार किए Shri Ram के आभूषण