UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सपा की सांसद रुचि वीरा ने बताया कि पार्टी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह राशि शीघ्र ही परिजनों तक पहुंचाई जाएगी।
सपा ने योगी सरकार से भी की मुआवजे की मांग
सपा ने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि वह मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करे। इस घटना में पांच लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस हिंसा में एक डिप्टी एसपी भी घायल हो गए थे, जिन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं। हिंसा के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सपा नेताओं के घरों के बाहर तैनात पुलिस
संभल हिंसा के बाद सपा के नेताओं ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को सपा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई थी। साथ ही, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के आवास पर भी पुलिस की भारी तैनाती की गई। दरअसल, सपा का एक 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था, जिसमें पार्टी के नेता हिंसा के शिकार लोगों से मिलकर जानकारी जुटाने और सरकार से इस संबंध में कार्रवाई की मांग करने वाले थे। पुलिस का कहना है कि सपा डेलिगेशन के संभल जाने से पहले सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। सपा नेता इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश बता रहे हैं। इस बीच, हिंसा के मामले में राजनीति भी गरमाई हुई है, और सपा लगातार राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही है।