Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय क्रिकेट जगत में अपनी शानदार उपलब्धियों के कारण सुर्खियों में हैं. 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, जो कि इस युवा खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. अब वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के पहले ही मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह आईपीएल में चुने गए सबसे युवा खिलाड़ी तो बने ही थे, अब वह अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए है.
Read More: Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान विवाद में उलझा फैसला, विवादों के बीच आईसीसी ने टाली मीटिंग
अंडर-19 वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया

बताते चले कि, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. वह इस मैच में 13 साल और 248 दिन की उम्र में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने 14 साल और 311 दिन की उम्र में अंडर-19 वनडे मैच खेला था.
वैभव का यह डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा

हालांकि, वैभव (Vaibhav Suryavanshi) का यह डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा. उन्हें इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वह 9 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने एक बाहर जाती गेंद को छेड़ा और विकेटकीपर को कैच दे बैठे. इस तरह, वह अपने पहले वनडे में अपनी आईपीएल टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
पिछले महीने एक धमाकेदार पारी खेली थी

लेकिन इस युवा बल्लेबाज के लिए यह एक अस्थायी असफलता थी. इसके पहले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. पिछले महीने ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 64 गेंदों में 104 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 14 चौके तथा 4 छक्के लगाए. इस पारी के साथ वैभव ने अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
वैभव सूर्यवंशी ने तिहरा शतक लगाया था

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस साल बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने तिहरा शतक लगाया था. यह टूर्नामेंट के इतिहास का पहला तिहरा शतक था, जो उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही संभव हुआ. वैभव की यह उपलब्धि उन्हें युवा क्रिकेटरों के बीच एक बड़े नाम के रूप में स्थापित करती है. वैभव सूर्यवंशी का यह डेब्यू मैच भले ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून यह साबित करता है कि उनके पास एक उज्जवल भविष्य है. अंडर-19 क्रिकेट के अलावा, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके अनुभव से उनकी क्षमता में और इजाफा हो सकता है.
Read More: New Zealand की फील्डिंग में चूक! Harry Brook ने उठाया फायदा, शतक से टीम को परेशानी में डाला