Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में अब तक गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने मकोका लगाया है बाबा सिद्दीकी हत्या केस में देश के अलग-अलग हिस्सों से मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत अब तक 26 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अरेस्ट किया है।
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की 3 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उस समय हत्या कर दी जब बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) के कार्यालय के बाहर गाड़ी के पास खड़े थे इस दौरान पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य शूटर शिवकुमार भागने में सफल रहा था।
Read More: Maharashtra में कौन होगा मुख्यमंत्री? मुहर से पहले एकनाथ शिंदे के इस फैसले से बढ़ जाएगी BJP की टेंशन
महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में बनाया था मकोका कानून

महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ट क्राइम एक्ट (MCOCA) को महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में बनाया था इस कानून का उद्देश्य राज्य से संगठित अपराध को रोकना है।मकोका को साल 2002 में दिल्ली में भी लागू किया गया था महाराष्ट्र और दिल्ली में मकोका कानून लागू है मकोका के तहत अपराधी की पुलिस रिमांड पूरे 30 दिनों तक हो सकती है जबकि आईपीसी कानून के तहत यह सिर्फ अधिकतम 15 दिन हो सकती है।
12 अक्टूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने ली है लॉरेंश बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के इशारों पर शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की काफी दिनों तक रेकी करने के बाद 12 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन गोली मारकर हत्या कर दी गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी जिसके बाद मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंग से जुड़े कई शूटरों को पुणे से लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार किया।
हत्या में शामिल शुभम लोनकर और जिशान अख्तर अभी भी फरार
गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोप में अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है जिसको भारत लाने की तैयारी चल रही है।बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में शामिल रहे शुभम लोनकर और जिशान मोहम्मद अख्तर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई कड़ियों को जोड़कर पकड़े गए शूटरों से पूछताछ कर दोनों वांछित अपराधियों को पकड़ने में लगी है।
Read More: Maharashtra CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन ? Mahayuti की बैठक से पहले सियासी दांवपेच तेज…