Road Accident : UP के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हुई। सूत्रों के मुताबिक दो टेंपो के ऊपर एक ट्रक पलट गया, इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा के मारे जाने की सूचना है, जबकि अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। बता दें कि सड़क में हर तरफ लाशें बिछ गईं, यह मंजर देख हर किसी की रूह कांप गई, अपनों की जान जाने के बाद परिजन रोते-बिलखते रहे, हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक और टैंपो के बीच ये हादसा थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद मार्ग पर हुआ है।
Read more : Mumbai के मीरा रोड के बाद मोहम्मद अली रोड पर गरजा बुलडोजर,अवैध कब्जों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
शवों के शिनाख्त की जा रही..
बता दें कि इस घटना के बाद से शाहजहांपुर में सनसनी फैल गई है। वहीं भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस के अन्य आला-अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, शवों के शिनाख्त की जा रही है, साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
Read more : तेज रफ्तार बोलेरो चालक में लोगों को मारी टक्कर,एक की मौत..
CM योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की..
वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने एक पोस्त शेयर कर लिखा कि-” घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। “