मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको आपका डूबा हुआ धन मिल सकता है. राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपके भाई या बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसे भी आप मिलकर दूर करने की कोशिश करेंगे. आप अपने खर्चों को आवश्यकता अनुसार ही बढ़ाये, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि आय बढ़ने से आपकी समस्याएं भी बढ़ेंगी.
Read more:Guru Nanak Jayanti 2024: गुरुनानक जयंती आज? जानें इस दिन का महत्व
वृष राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र मे आपके कामों की सराहना होगी. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. आपको एक साथ कोई खुशखबरी हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो आपको उसमें समस्या आएगी. आपके पिताजी से आपकी कहां सुनी हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकटा होगा। धन को लेकर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना होगा, लेकिन आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें, क्योंकि किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है. यदि आप अपने घर परिवार में लोगों की सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जिसमें आपका खर्चा भी अधिक होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
Read more: आज का राशिफल: 12 November -2024 aaj-ka-rashifal-12-11-2024
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सोच समझ कर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आपके काम करने की गति थोड़ा तेज रहेगी. आप अपनी जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा करेंगे. पारिवारिक बिजनेस में आपको कुछ समस्या आएगी. किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप किसी की कई सुनी बातों में ना आए.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए उलझनो भरा रहने वाला है. आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ी असुविधा रहेगी। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए यदि कोई इन्वेस्टमेंट प्लान लेकर आएं, तो उसमें बहुत ही सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें. जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
Read more: आज का राशिफल: 12 November -2024 aaj-ka-rashifal-12-11-2024
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपकी माताजी आपको किसी काम को लेकर सलाह दे सकती हैं. यदि परिवार में किसी सदस्य की सेहत में कोई समस्या आ रही थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. आपको कामों को लेकर भागदौड़ थोड़ा अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आपके काम आसानी से निपटते दिख रहे हैं. आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा. भाई व बहनों का आपका पूरा साथ मिलेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा. सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आप किसी परोपकार के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास और गहरा होगा. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी.
Read More: आज का राशिफल: 14 November -2024 aaj-ka-rashifal-14-11-2024
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी. आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे. जीवनसाथी को लेकर आप कहीं शॉपिंग पर जा सकते हैं. आपका डूबा हुआ धन मिलने से आप अपने बिजनेस में भी कुछ नयी चीजों को शामिल कर सकते हैं. आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. आपके शत्रु आपके कामों में रोडा अटकाने की कोशिश करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा. आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, जिससे आपको खुशी मिलेगी. आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा. नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. किसी सरकारी योजना में आप इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो भविष्य में वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. जीवनसाथी को किसी नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपकी संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह भी उस पर खरे उतरेंगे. आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर से बाहर नहीं जाने देना है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें.
Read more:आज का राशिफल: 15 November -2024 aaj-ka-rashifal-15-11-2024
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातक अपने कामों को लेकर परेशान रहेंगे, जिस कारण उन्हें कल पर डालने की कोशिश करेंगे. आप व्यस्त रहने के कारण अपने शरीर पर भी ध्यान थोड़ा कम देंगे, जिससे आपकी शारीरिक समस्याएं बढ़ेंगी. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ने से उन्हें थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर आसानी से निपटा सकते हैं.
Read more: आज का राशिफल: 16 November -2024 aaj-ka-rashifal-16-11-2024
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातको के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी. आपको अपनी पारिवारिक बिजनेस पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोई कोशिश करेगा. संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. बिजनेस मे भी आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है.