SSC MTS Answer Key 2024 Released: SSC MTS 2024 का Exam देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीबीआईसी और सीबीएन परीक्षा, 2024 की आधिकारिक परीक्षा की answer key जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब answer key डाउनलोड कर सकते हैं। answer key देखने के लिए सभी Candidates को SSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर चेक कर सकते है। Candidates answer key देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का यूज़ करना होगा।जिसके बाद आप आसानी से अपने नतीजे देख सकते है।
Read More: DU Rojgar Mela 2024: युवाओं के लिए शानदार मौका, 4 और 5 दिसंबर को डीयू में जॉब फेयर का होगा आयोजन
Objection पर देना होगा भुगतान
SSC MTS की प्रोविजनल answer key 29 नवंबर को यानी आज जारी हो गई है। साथ ही, answer key के साथ प्रतिक्रिया पत्रक (Response Sheet) भी का लिंक भी सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यर्थी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 लिखित परीक्षा के उत्तर चेक करते हुए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों के जवाब पर शंका है, उन पर अभ्यर्थी ऑनलाइन ही आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। हर सवाल पर Objection के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
Read More: UGC Degree Courses: यूजी छात्रों को जल्द ही मिलेगा अवधि कम करने या बढ़ाने का मौका जानिए क्या है पूरी बात….
अभ्यर्थी गणना कर देखे अपनी answer key
एमटीएस answer key के माधयम से अभ्यर्थी अपने सही और गलत प्रश्नों की संख्या, मार्क्स और निगेटिव मार्किंग को देखते हुए लिखित परीक्षा में अपने अंको की गणना (Calculator) करके चेक कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक ही है।
Read More: Bihar BSEB DPEd Result: बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस वेबसाइट पर देखे नतीजे….
कैसे डाउनलोड करें?
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
Answer Key सेक्शन पर क्लिक करें।
SSC MTS Havaldar Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
Candidate Login Dashboard में रोल नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स डाले।
कैप्चा कोड भरें।
लॉगइन करके Answer Key डाउनलोड करें।
Answer Key पीडीएफ डाउनलोड कर लें।