ICC Meeting IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के आयोजन को लेकर अब तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है. आज बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी शामिल हुए, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकल सका. अब इस मामले पर चर्चा जारी रखने के लिए बैठक शनिवार को फिर से आयोजित की गई है और फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है.
Read More: Real Madrid को हराकर Liverpool ने प्ले-ऑफ में पक्की की जगह, पेनल्टी मिस के बावजूद 2-0 से हराया
हाइब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान बोर्ड की असहमति
आपको बता दे कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना तय है, लेकिन टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद बढ़ गया है. आईसीसी ने प्रस्तावित किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित की जाए, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच दूसरे देशों में खेले जाएं. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल को लेकर सहमत नहीं है और उसने इसका विरोध किया है. PCB का मानना है कि टूर्नामेंट को पूरी तरह पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाए, जबकि बीसीसीआई यह चाहती है कि पाकिस्तान ना जाना पड़े.
भारत का पाकिस्तान न जाने का फैसला
भारत की ओर से यह स्पष्ट किया जा चुका है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. बीसीसीआई का कहना है कि सुरक्षा और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा. इसके चलते, दोनों बोर्ड्स के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है. इस विवाद ने स्थिति को और जटिल बना दिया है, जिससे आईसीसी को बैठक आयोजित करनी पड़ी है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका.
Read More: IPL 2025 Mega Auction में न बिकने वाले Urvil Patel बने सबसे तेज T20 शतक जड़ने वाले भारतीय
आईसीसी की बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा या फिर इसे किसी और स्थान पर आयोजित किया जाएगा। अगर PCB हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता, तो आईसीसी के पास कुछ ही विकल्प बचेंगे. एक संभावना यह है कि टूर्नामेंट को भारतीय टीम के बिना ही आयोजित किया जाए, लेकिन यह विकल्प काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि अगर भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा तो आईसीसी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.
दूसरी संभावना यह है कि टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट कर दिया जाए या पाकिस्तान के बिना आयोजन किया जाए. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर अड़ा हुआ है और वह पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित करना चाहता है.
2025 के आयोजन को लेकर विवाद जारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर विवाद जारी है और इसके भविष्य पर अब भी कोई साफ फैसला नहीं लिया जा सका है. भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच मतभेदों के चलते मीटिंग का फैसला अब टल चुका है और यह शनिवार को फिर से होगी. हालांकि, इन दोनों बोर्ड्स के बीच बढ़ते विवाद के कारण टूर्नामेंट का आयोजन कहीं और होने की संभावना भी नजर आ रही है.