सहरसा संवाददाता : Shiv Kumar
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने बीते 17 दिसंबर को लैपटाप व मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लैपटाप भी बरामद कर लिया है।मुख्यालय डीएसपी एजाज हफीज मानी ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार की रात गश्ती के दौरान सदर थाना पुलिस विशेष छापेमारी टीम द्वारा सदर थाना कांड संख्या 895/23 में छिनतई गए सामानों साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान गंगजला वार्ड 18 निवासी मो रहमान, मो इकबाल और मो कुर्बान को गिरफ्तार किया है।
Read more : किसान आंदोलन करने पहुंचे आक्रोशित किसानों ने विकास प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर लगाया ताला..
लैपटाप, मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया..
गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटपाट की गई लैपटाप, मोबाइल फोन, माउस और लैपटाप चार्जर भी बरामद कर लिया गया। जानकारी हो की बदमाशों ने बीते 17 दिसंबर को राघोपुर सुपौल निवासी सत्यप्रकाश का लैपटाप व मोबाइल फोन छिनतई कर लिया ।पीड़ति को ट्रेन से रात में पटना जाना था। वह पालिटेक्नीक स्थित अपने दोस्त के घर से पैदल स्टेशन जा रहा था।
Read more : DM-SP ने किया फ्लैग मार्च: रैन बसेरा का किया निरीक्षण..
न्यायिक हिरासत में भेज दिया..
इसी दौरान बीच रास्ते में चार बदमाशों ने बैग झपट लिया और भाग निकला।वहीं मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि विशेष गश्ती टीम ने कार्रवाई के क्रम में लोकोशेड कायस्थ टोला वार्ड तीन निवासी सोनु कुमार को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।